‘जाको राखे साईंया मार सके न कोय’…ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। इस कहावत का मतलब है कि जब भगवान का हाथ सिर पर होता है, उसे कोई नहीं मार सकता। ये कहावत 90 साल की एक चीनी महिला पर बिल्कुल सटीक बैठती है। दरअसल ये चीनी महिला हर रोज अनजाने में खतरों से खेलती थी, वो कभी भी अपनी जान गंवा सकती थी लेकिन इसे भगवान की किरपा कहें या अच्छी किस्मत, उस महिला को कुछ नहीं हुआ। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
ये है पूरा मामला
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इस वायरल खबर के अनुसार, चीन की एक महिला जिसका नाम क्विन है, उसे एक दिन खेत में लकड़ी के हैंडल वाली हथोड़े जैसी कोई चीज मिली। महिला उसे घर ले आई और मिर्च पीसने, कील ठोकने से लेकर अखरोट तोड़ने तक के कामों में उसका इस्तेमाल करने लगी। वह करीब 20 साल तक इसका इस्तेमाल करती रही। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, वह चीन के हुबेई प्रांत के जियांगयांग में रहती है।
हथोड़ा निकला हैंडग्रेनेड
वो महिला बिना कुछ समझे उस हथौड़े का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के कामों के लिए करती थी लेकिन जब पिछले हफ्ते महिला के पुराने घर को गिराने के लिए काम कर रहे लोगों की टीम ने उसे देखा तो पता चला कि वो एक हैंड ग्रेनेड था। यानी पिछले 20 सालों से महिला चाहे जितनी भी बार उसे पटकती रही हो, ये ग्रेनेड कभी भी फट सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था जिसमें महिला की जान भी जा सकती थी। इतने सालों से महिला अपनी मौत से खेल रही थी। जब महिला को इस बारे में पता चला तो वो भी दंग रह गयी।
मजदूरों ने दी पुलिस को जानकारी
महिला के घर को तोड़ने वाले मजदूरों ने पुलिस अधिकारियों को हैंड ग्रेनेड के बारे में सूचित किया, जिसके बाद हुआंगबाओ पुलिस स्टेशन ने तुरंत एक विशेष इकाई भेजी, जिसने पुष्टि की कि संदिग्ध वस्तु वास्तव में एक हैंड ग्रेनेड थी, विशेष रूप से एक चीनी टाइप 67 जो किसी तरह महिला के साथ आ गई थी।
हालांकि, पुलिस के अनुसार, यह एक असली ग्रेनेड था और अब इसे नष्ट कर दिया गया है। चीनी सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड का इतना अधिक उपयोग किया गया था कि इसका लकड़ी का हैंडल चिकना और चमकदार हो गया था, जबकि ऊपरी हिस्सा डेंट से भरा हुआ था। 23 जून को चीन में वायरल वीडियो में क्विन कहती नजर आ रही है – ‘मैं इसे घर पर लाल मिर्च कूटने, मेवे तोड़ने और कील ठोंकने के लिए यूज करती हूं।’
और पढ़ें: क्या ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार है? जानिए क्या कहते हैं नियम