“सांप” ये एक नहीं बल्कि अनेक होते हैं, जो देखने में भले ही छोटे होते हो लेकिन इनके सामने जाने से बड़ा सा बड़ा व्यक्ति डरता है. चाहें छोटा सा सांप हो या फिर बड़ा सा काटने पर उतना ही दर्द होता है और जान जाने का खतरा भी उतना ही रहता है ये ही कारण है कि हम सभी सांप से दूर ही रहना पसंद करते हैं. वहीं, आप ने कोबारा सांप का नाम तो काफी सुना होगा या फिर देखा भी होगा. कहा जाता है कि कोबरा भारत का सबसे जानलेवा सांप है, लेकिन क्या आप जानते कि क्यों? तो आइए आपको कोबरा से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताते है जिसे जानकर यकीनन आप हैरान भी हो सकते हैं…
भारतीय कोबरा
आपको बता दें कि भारत में पाए जाने वाला सबसे जहरीला सांप भारतीय कोबरा है. इस साप को नाग के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू धर्म में नाग देवता के रूप में इसकी पूजा की जाती है. लगभग सभी इलाकों में आसानी से नाग देखने को मिलता हैं. खास आकार के फन और उस पर बनी धारियों से कोबरा की पहचान की होती है. ये अपने शरीर का एक तिहाई भाग उठाकर चल सकता है. कोबरा की औसत लंबाई 12 से 14 फुट तक होती है.
काटते ही इतने मिनटों में मौत
कहा जाता है कि कोबरा के काटने से व्यक्ति का बच पाना काफी मुश्किल होता है. अगर इसने किसी व्यक्ति को काट लिया तो काटने के 15 मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो जाती है. बता दें कि अभी तक किंग कोबरा की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई लंबाई 18 फुट 9 इंच ही मानी गई है.
लुप्त हो रहे हैं किंग कोबरा
आपको बता दें कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-2 में किंग कोबरा है. इसका मतलब ये है कि ये उन जीवों में से हैं जो खतरे में हैं. किंग कोबरा लुप्त होते जा रहे हैं वो समय दूर नहीं है जब एक कोबरा दिखना भी मुश्किल हो सकते हैं. वहीं बेहद खतरनाक होने के कारण इनके संरक्षण के उपाय नहीं किए जाते है, क्योंकि विषैला और जानलेवा होता है.