इंसानों का खून पीने वाले “ड्रैकुला” यानी कि शैतान के बारे में तो आपने अक्सर फिल्मों या कहानियों में सुना या पढ़ा होगा लेकिन शायद आपने इसे देखा नहीं होगा क्योंकि ये एक काल्पनिक है. हालांकि एक जगह ऐसी भी है जहां ड्रैकुला का काफी खौफ है और इससे बचाने के लिए वो उपायों को भी अपनाते है. आइए आपको उस जगह का नाम बताने के साथ ही ये भी बताते हैं कि वहां के लोग बुरी आत्माओं से बचाव करने के लिए क्या-क्या किया करते हैं.
बुरी आत्माओं को लेकर मन में है खौफ
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रोमानिया (Romania) की, यहां रहने वाले लोगों के मन में बुरी आत्माओं को लेकर खौफ है. जिसके चलते वो उनसे बचने के लिए उपाय को अपनाया करते हैं और वो लहसुन का उपाय है.
लहसुन के टाटके की है काफी अहमियत
आपको बता दें कि रोमानिया की लोक कथाओं में लहसुन के टोटके (Garlic totke) की बहुत अहमियत है. कहा जाता है कि इस टोटके के जरिए बुरी आत्माओं के साए से बचाव किया जा सकता है.
मुख्य दरवाजे पर लटकाते हैं लहसुन की माला
पूर्वी यूरोप में भी भूत-प्रेत या बुरी आत्माओं को लेकर बहुत से किस्से और कहानियां मशहूर है. इसे लेकर लोगों का मानना है कि अगर घर पर कोई परेशान है, तो उन्हें अपने घर में लहसुन रखना चाहिए, ऐसा करने से हर समस्या दूर हो जाती है. ये ही कारण है कि यहां के लोग अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लहसुन की माला लटकाते हैं.
इस कारण गाय की सींगों पर लहसुन का लेप
आपको बता दें कि यहां के किसान बुरी आत्माओं से बचाने के लिए अपनी गायों की सींगों पर लहसुन का लेप लगाकर रखते हैं. इसे लेकर ऐसा माना जाता है कि बच्चों को दूध पिलाने वाली मांओं और गायों का हर बुरी आत्माएं दूध पीती हैं.
बड़े पैमाने होती है लहसुन की खेती
रोमानिया में लहसुन को लेकर विभन्न मान्यताएं हैं इसलिए यहां पर लहसुन की खेती बड़े पैमाने पर होती है. बता दें कि यहां के बोटोसानी क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत आबादी लहसुन की खेती करती है. दुनियाभर में कोपलाऊ इलाके में पैदा होने वाला लहसुन मशहूर है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ड्रैकुला का डर 19वीं शताब्दी से चला आ रहा था और ये एक काल्पनिक किरदार है. इसे लेकर एक उपन्यास भी लिखा गया था, जो कि पूर्वी यूरोप के ट्रांसिल्वेनिया इलाके पर आधारित था. इतना ही नहीं पूर्वी यूरोप के राजा व्लाड टेपेस पर एक एतिहासिक किताब भी लिखी गई थी. इसी राजा के पिता व्लाड ड्रैकुल की शख्सियत पर ब्राम स्टोकर ने ड्रैकुला का कैरेक्टर रचा था.