7 Most Expensive Diamonds in Hindi – सोने-चांदी की दीवानगी भले ही दुनियाभर के लोगों में हो लेकिन हीरा यानी डायमंड दुनिया के अधिकांश लोगों के लिए आज भी एक सपने जैसा ही है. दुनिया में सिर्फ इक्का दुक्का फीसदी लोगों के पास ही आभूषण के रूप में हीरा यानी डायमंड मौजूद है. ये तो रही बात हीरे के आभूषणों की लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे बड़े हीरे कितने वजन के हैं, उनकी कीमत करोड़ों-अरबों या कितने में हैं और इन हीरों के मालिक कौन हैं?
कई हीरे तो इतने महंगे हैं कि उनकी कीमत में पूरा एक शहर बसाया जा सकता है. कई हीरे साइज में भले ही छोटे हैं लेकिन उनकी खासियतें उन्हें नायाब बना देती हैं. यूं हीं नहीं आज हीरे का बाजार अरबों-खरबों रुपये में पहुंच चुका है.
कितनी होती है हीरे की कीमत?
Duniya ka sabse Mahangs Heera – हीरा धरती पर पाया जाने वाला सबसे सख्त प्राकृतिक पदार्थ माना जाता है. और इसको भी सोने की तरह ही कैरेट में मापा जाता है डायमंड मार्केट के आंकड़ों को देखें तो 1 कैरेट हीरे की कीमत कम से कम 1 लाख और ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपए हो सकती है.
ध्यान रखें ये कीमतें केवल सफेद हीरे की होती है. और अगर हीरा गुलाबी, नीला, पीला, हरा हो तो कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा हीरे की कीमत उसकी साइज, कटिंग और पॉलिशिंग के टेक्निक से भी तय होती है.
Cullinan Diamond – 7 Most Expensive Diamonds
कलिनन हीरा दुनिया में अब तक मिला सबसे बड़ा हीरा है. यह अब तक पाया गया सबसे बड़ा रत्न-गुणवत्ता वाला खुरदरा हीरा है, जिसका वजन 3,106 कैरेट है. यह हीरा चार इंच लंबा, दो इंच चौड़ा और ढाई इंच ऊंचा था. इसे 26 जनवरी 1905 को दक्षिण अफ्रीका के प्रीमियर खदान नंबर 2 में खोजा गया था. इसका नाम खदान के मालिक थॉमस कलिनन के नाम पर रखा गया था.
खोज के बाद इस हीरे को ब्रिटिंश किंग एडवर्ड सप्तम के सामने पेश किया गया और एम्सटर्डम ले जाया गया. इस विशाल हीरे को 96 छोटे टुकड़ों और 9 बड़े आकार के जेम्स में विभाजित किया गया.
सर्जियो डायमंड (Sergio Diamond)
सर्जियो अब तक पाया गया सबसे वजनी हीरा है. यह कार्बनडो श्रेणी का और सबसे बड़ा अनपॉलिश्ड हीरा है. इसका वजन 3,167 कैरेट है. इसे 1895 में सर्जियो बोर्गेस डी कार्वाल्हो द्वारा लेनकॉइस में जमीन के ऊपर पाया गया था. यह एक ब्लैक कार्बोनडो हीरा है जो कि दुर्लभ माना जाता है और इसकी उम्र बहुत ज्यादा मानी जाती है.
सर्जियो हीरे को सबसे पहले 16 हजार डॉलर में बेचा गया. साल 2021 में इस हीरे की कीमत 8 लाख 14 हजार डॉलर लगाई गई थी. इसे पहले खरीदकर पेरिस, फिर लंदन लाया गया. इसे औद्योगिक रूप से बिक्री के लिए कई छोटे टुकड़ों में तोड़ा गया.
Kohinoor Diamond – 7 Most Expensive Diamonds
12वीं शताब्दी में खोजा गया भारत का कोहिनूर हीरा करीब डेढ़ शताब्दी से भी अधिक समय से ब्रिटिश क्वीन की ताज की शान बना हुआ था. ब्रिटिश शासन से आजादी के बाद से ही भारत इसे वापस करने की मांग करता रहा है. ये हीरा जितना अनमोल है उतनी ही इसकी कहानी भी रोचक है. यह हीरा भारत में आंध्र प्रदेश स्थित गोलकुंडा की खान से मिला था.
कोहिनूर हीरा न सिर्फ दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरों में से एक है,बल्कि कीमत के हिसाब से यह दुनिया में सबसे अधिक महंगा भी है. कोहिनूर हीरा 105.6 कैरेट का है. कोहिनूर हीरे के बारे में कहा जाता है कि इसे न तो कभी खरीदा गया और न ही किसी ने बेचा. इसे या तो युद्ध में जीता गया या फिर किसी शासक ने दूसरे को तोहफे के रूप में दिया.
इनकंपरबल डायमंड (Incomparable Diamond)
अब हम बात करेंगे 890 कैरेट के इनकमपेरेबल हीरे की. दुनिया के सबसे बड़े हीरो में से एक ये हीरा अफ्रीकी देश कांगो में दुर्गम पहाड़ी में खेल रही एक बच्ची को मिला था. उसने इसे अपने चाचा को दिया जिसने उसे एक डायमंड कारोबारी को बेच दिया. इस हीरे को फिर बेल्जियम के शहर एंटवर्प ले जाया गया. इस हीरे का आकलन करने में एक्सपर्ट्स को 4 साल का समय लगा.
उसके बाद इस हीरे को छोटे साइज में तराशा गया. फिर तराशने के बाद यह हीरा 407.78 कैरेट के हीरे में बदल गया. गहरे ब्राउनिश पीले कलर का ये हीरा काफी आकर्षक है. जब इसकी कीमत 55 मिलियन डॉलर में आंकी गई तो उस समय इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया.
हार्ट ऑफ एटर्निटी डायमंड (Heart of eternity diamond)
हार्ट ऑफ एटर्निटी… नाम का डायमंड 27.64 कैरेट का यानी 5.528 ग्राम का है. यह नीले रंग का है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये दिल के आकार का है. मशहूर हीरा कंपनी डी बियर्स ने 11 दुर्लभ ब्लू हीरों के साथ इसे साल 2000 में पेश किया. यह हीरा दक्षिण अफ्रीका की प्रीमियर डायमंड माइन में मिला था. प्रीमियर खदान दुनिया की एकमात्र खदान है जहां नीले हीरे पाए गये.
एक अनुमान के अनुसार इस हीरे की कीमत लगभग 16 मिलियन डॉलर है जो भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 120 करोड़ रुपये बनते हैं. इतने पैसे में तो एक छोटा-मोटा स्मार्ट शहर बसाया जा सकता है. इस हीरे को कंपनी ने किसे बेचा इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है.
द एक्सेलसियर डायमंड (The Excelsior Diamond)
The Excelsior हीरे को दूसरा सबसे बड़ा हीरा माना जाता है. एक्सेलसियर हीरा एक रत्न-गुणवत्ता वाला हीरा है. साल 1893 में इसकी खोज के समय से लेकर 1905 तक, जब कलिनन हीरा पाया गया था, तब तक यह दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञात हीरा था.
7 Most Expensive Diamonds – यह एक ब्लू-व्हाइट डायमंड है. इसे 1893 में एक माइन वर्कर ने खोजा था. अजीब से शेप के कारण इस हीरे को 21 टुकड़ों में रिशेप किया गया. इन 21 हीरो में से सबसे बड़े साइज का हीरा है 69.80 कैरेट का. इसमें सबसे छोटा हीरा है 18 कैरेट का. इन हीरो को सबसे पहले 1939 के वर्ल्ड फेयर में डिस्प्ले किया गया था.
होप डायमंड (Hope Diamond)
होप डायमंड 45.52 कैरेट का है. इसका आकार ओवल यानी अंडाकार है और इसका रंग गहरा नीला है. यह दुनिया के सबसे मशहूर हीरों में से एक है. कहा जाता है कि दक्षिण भारत के किसी इलाके से इस हीरे को हेनरी थॉमस होप ने हासिल किया था. इस हीरे के पीछे रहस्यमयी शक्तियों के होने की अफवाह भी खूब उड़ी. इस हीरे को एक तरफ रहस्यमयी शक्तियों से जुड़ा बताया जाता है तो दूसरी ओर इसके मालिकों के लिए मनहूस भी बताया जाता है.
साल 1642 में इस ब्लू डायमंड को यूरोप ले जाया गया और फ्रेंच किंग लुई चौदहवें को पेश किया गया. फिर फ्रेंच क्रांति के दौरान यह चोरी हो गया और अगले कई दशकों तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. कहा जाता है चोरी हुआ ये हीरा कई मालिकों के हाथ लगा और उनको तबाह करता गया.
और पढ़ें: दुनिया की Top 5 Cryptocurrencies, अगर दिमाग से किया इन्वेस्ट तो होगा मोटा मुनाफा