वैसे तो आपने आज तक कई आलीशान होटल देखें होंगे, जिसमें लोगों को हर सुख सुविधा मिलती होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कोई होटल देखा है जिसकी ना तो छत हो और ना ही दीवार। होटल पूरी तरह से ओपन हो। नहीं, नहीं…ये मजाक बिल्कुल भी नहीं है। एक ऐसा होटल सच में है। इस होटल का नाम है Null Stern Hotel, जो स्विट्जरलैंज में मौजूद हैं।
खुले आसमान के नजारे का मिलता है मजा
वैसे तो हर होटल की अपनी अलग ही खासियत होती है, लेकिन स्विट्जरलैंड में मौजूद ये होटल सबसे अलग और अनोखा है। होटल में ना तो आपको छत देखने मिलेगी और ना ही दीवार। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें चांद-तारे देखना, उनसे बातें करना या फिर अपने पार्टनर के साथ खुले आसमान के नीचे बैठकर वक्त बिताना अच्छा लगता है। ऐसे लोगों के लिए ये होटल एकदम परफेक्ट है। यहां एक लग्जरी होटल में बैठकर लोग इस तरह का अनुभव पा सकते हैं।
होटल में टॉयलेट तक मौजूद नहीं
Null Stern नाम का ये होटल सबसे अलग होने की वजह से चर्चा का विषय बन गया है। ये होटल स्विट्जरलैंड के स्विस आल्प्स पर्वत पर स्थित है। अपनी खासियत की वजह से कपल्स की पहली चॉइस बन गया है। होटल में खुले आसमान के नीचे सिर्फ एक ही कमरा देखने को मिलता है। इसमें ना तो छत है, ना ही दीवारें। यही नहीं होटल में रिसेप्शन और बाथरूम भी नहीं हैं। जो लोग यहां आकर ठहरते हैं, उन्हें टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए 5 मिनट की दूरी पर स्थित पब्लिक टॉयलेट में जाना पड़ता है। होटल चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है, इसलिए जो लोग यहां आकर ठहरते होंगे उन्हें काफी अच्छा अनुभव मिलता होगा।
एक रात का किराया भी जान लें
जुलाई 2016 में एक बिस्तर के साथ इस होटल को शुरू किया गया। आर्टिस्ट फ्रैंक और रिकलिन ने ये बनाया है। ये समुद्री तट से 6,463 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बात अगर होटल के किराए की करें, तो यहां एक रात ठहरने के लिए 17 हजार रुपये देने होंगे।
हालांकि होटल में रुकने के लिए एक सबसे जरूरी बात मौसम का सही होना भी होता है। दरअसल, जब जब मौसम खराब होता है, तो होटल की बुकिंग कैसिंल हो जाती है। जो लोग इस होटल में आकर रहना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें एडवांस में बुकिंग करानी पड़ती है। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से इस होटल की बुकिंग बंद पड़ी है।