कहते हैं ये दुनिया रहस्यों से भरी हुई है जिसे सुलझाना कोई आसान बात नहीं हैं. जिनमें से कुछ वास्तविक है तो कुछ पर अंधविश्वास का साया है. वहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे ही अनसुलझे रहस्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप दंग रह जाएंगे. इतना ही नहीं ये ऐसे रहस्य हैं जिनसे आज तक कोई वैज्ञानिक तक पर्दा उठा नहीं पाया है, तो आइए आपको भारत के कुछ अनसुलझे रहस्यों के बारे में बताते हैं….
जुड़वा गांव
“जुड़वा गांव” ये नाम जानकर आपके मन में सबसे पहले ये ही ख्याल आया होगा कि हम आपको जुड़वा लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो ये ख्याल एक दम सही है क्योंकि इस गांव के एक घर में नहीं, दो घर में नहीं बल्कि पूरे गांव में जुड़वे लोग ही है. यू तो किसी महिला पर जुड़वा बच्चे पैदा करना निर्भर होता हैं लेकिन देश में एक ऐसा राज्य हैं जहां सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे ही पैदा होते हैं. बता दें कि केरल में कोडिन्ही नामक एक गांव है यहां करीब 2 हजार परिवारों में 250 परिवार जुड़वा लोगों के हैं.
मैगनेट हिल
लद्दाख के लेह क्षेत्र में अगर आप अपनी गाड़ी पार्क करने का कभी विचार करें तो सावधान रहें क्योंकि हो सकता है कि जो गाड़ी आपने रात के समय पार्क की हो वो सुबह तक उस जगह नहीं मिलेगी. ऐसे में आप ये मत सोचिएगा कि आपकी गाड़ी चोरी हो गई है क्योंकि लेह क्षेत्र के रहस्यमय पहाड़ी के आस-पास की पहाड़ी आपकी गाड़ी को ऊपर खींच सकती है. ये जानकर हैरान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस रहस्य का अबतक वैज्ञानिक भी खुलासा नहीं कर सकें हैं, उनका कहना है कि गुरुद्वारा पठार साहिब के निकट स्थित पहाड़ी में गजब की चुंबकीय शक्ति है और ये चुंबकीय शक्ति वाला पहाड़ आसमान में उड़ने वाले जहाज को भी खिंचने की क्षमता रखता है. इसलिए इसे मैगनेट हिल के नाम से जाना जाता है.
अशोक के नव रत्न
महान राजा कहलाए जाने वाले सम्राट अशोक ने नौ व्यक्तियों को नियुक्त किया था. ऐसा कहा जाता हैं कि सम्राट ने इन 9 लोगों को किसी नौ ग्रंथों की सुरक्षा हेतु नियुक्त किया था. इसके बारे में क्या हकीकत है वो आजतक किसी को नहीं पता चली है.
जोधपुर धमाका
आपको बता दें कि कुछ साल पहले जोधपुर में एक धमाका सुनाई दिया था. ये धमाका कब, कैसे और कहां हुआ इस बारे में आज तक किसी को जानकारी नहीं मिली है.