देश के प्राचीन मंदिरों में से एक ऐसा भी मंदिर है जिसके बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भूतों ने किया था। क्या आपको इस बात पर विश्वास होता है? चलिए हम आपको इस मंदिर से जुड़ी कुछ ऐसी रहस्यमयी बातों के बारे में बताते हैं जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे…
क्या है इस मंदिर की कहानी?
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के दत्तियाना गांव में एक मंदिर स्थित है जिसके बारे में कहते हैं कि इसे भूतों ने बनवाया है। इस मंदिर का नाम है भूतेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर को लेकर एक और किस्सा है कि जब औरंगजेब राजा था तो उसने सभी मंदिर तुड़वाए, लेकिन जब उसके आदमी इस मंदिर को तोड़ने आए तो उन्हें चारों धर्मों के प्रतीक चिन्ह मंदिर के मुख्य द्वार पर दिखाई दिए। जिसके देख वो सभी लौट गए। इस मंदिर को लेकर कहते हैं कि एक ही रात में भूतों ने इस पूरे मंदिर को बना डाला था।
भूतों ने बनाया आधा मंदिर और फिर…
गांव दत्तियाना के इस शिव मंदिर की एक अलग ही पहचान है, जो लाल ईंटों से बना है और इसकी भव्यता देखते ही बनती है। गांव के लोगों की मानें तो कई सौ साल पुराने इस मंदिर को भूतों ने बनाया तो, लेकिन फिर दिन होते ही सारे भूत कही गायब हो गए जिसके कारण ये मंदिर आधा अधूरा ही बन पाया। फिर मंदिर की चोटी को एक राजा ने बाद में बनवाया।
क्या है मंदिर की खास बात?
ये मंदिर संवत 573 में बना, जिस पर तेज धूप और बरसात के पानी का कोई असर ही नहीं होता। यहां तक कि मंदिर की परिधि में किसी भी तरह के आपदा का प्रभाव नहीं होता। कहते हैं कि मंदिर में जो भी सच्चे मन से जाकर पूजा करता है, उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है।