डिजिटल दुनिया के इस दौर में सबकुछ ऑनलाइन होता जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करने से लेकर आजकल दोस्ती भी सोशल मीडिया पर होने लगी है। कई लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हुए नजर आते हैं और इस दौरान कुछ ऐसे लोग अनजान लोग भी टकरा जाते हैं, जिनसे पहले तो बातचीत शुरू होती है और फिर धीरे धीरे बात दोस्ती तक भी पहुंच जाती है। ऑनलाइन दोस्ती करना आजकल एक ट्रेंड बन चुका है, लेकिन ये दोस्ती कई बार भारी भी पड़ सकती है।
केरल से एक बेहद ही चौंकाने वाला सामने आया है। तिरुवनंतपुरम की एक 10वीं क्लास की छात्रा ने ऑनलाइन दोस्ती निभाने के चक्कर में ऐसा कुछ कर दिया, जिसके बारे में आप भी जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। छात्रा ने 75 तोला सोना जिसकी कीमत 37 लाख रुपये के करीब थी, उसे चुराकर अपने दोस्तों को गिफ्ट के तौर पर दे दिया।
ऑनलाइन हुई थीं फ्रेंडशिप
एशियानेट न्यूज के अनुसार 15 साल की एक स्टूडेंट की एक साल पहले मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए शिबीन नाम के शख्स से हुई थीं। छात्रा ने शिबिन का एक पोस्ट देखा, जो उसने आर्थिक तंगी को लेकर किया था। पोस्ट देखने के बाद छात्रा ने उससे बातें करना शुरू किया और फिर धीरे धीरे बात बढ़ने लगीं। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद अपने दोस्त की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए छात्रा ने अपने घर में ही रखा सोना उसको गिफ्ट करने का फैसला कर लिया।
अपने ही घर से गायब किया सोना
लड़की को मालूम था कि उसके घर में सोना रखा है। जिसके बाद उनसे घर से ही चोरी छिपे 75 तोला सोना निकाल लिया और इसे अपने फ्रेंड को गिफ्ट कर दिया। शिबीन ने बी अपनी मां की मदद से सोना बेच दिया। जिससे मिले पैसों से शिबिन और उनकी मां ने घर की मरम्मत कराई और बाकी बचे करीब 10 लाख रुपये घर में ही रख लिए।
इस मामले का खुलासा करीब एक साल के बाद तब हुआ, जब लड़की की मां घर में सोना ढूंढने लगीं, तो वो उन्हें नहीं मिला। फिर उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले में पूछताछ की तो छात्रा ने सबकुछ उगल दिया और पूरी कहानी बता दी।
मामले में है एक और ट्विस्ट
जिसके बाद पुलिस ने शिबीन और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शिबीन के घर से करीब 10 लाख रुपये बरामद किए। हालांकि मामले में एक और ट्विस्ट आया। वो ये कि शिबीन ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने उसे 75 तोला नहीं सिर्फ 27 तोला सोना ही दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोबारा लड़की से पूछताछ की, जिसमें ये सामने आया कि 48 तोला सोना पलक्कड़ जिले के एक अन्य युवक को दिया था, जिससे उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थीं। युवक ने सोना मिलते ही उसे ब्लॉक कर दिया था। अभी पुलिस इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।