शिष्या विदुषी मीरा प्रसाद जी द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि…
२०११ .. २२ सितंबर को प्रसिद्ध सितारवादक पंडित उमाशंकर मिश्रा जी का निधन हो गया। इस पुण्य तिथि के उपलक्ष में उनकी प्रख्यात शिष्या विदुषी मीरा प्रसाद जी ने संगीत और नृत्य के उत्सव का आयोजन किया। दिल्ली में हुए इस नृत्य और संगीत आयोजन में सितार वादक स्वर्गीय उमा शंकर मिश्रा जी के शिष्य विदुषी मीरा प्रसाद जी ने सितार पर और तबले पर शैलेंद्र मिश्रा ने वादन किया. इसी के साथ अविका बस्सी द्वारा इस अयोजन में कुचिपुड़ी डांस की परफॉरमेंस भी दी गयी.
इस आयोजन में नृत्य और संगीत का उत्सव सितार जादूगर कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित उमा शंकर मिश्रा जी को श्रद्धांजलि दी गयी. नृत्य गुरु राजा राधा और कौशल्या रेड्डी के शिष्य 19 साल की एक युवा नर्तकी अविका बस्सी ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं इस युवा नर्तकी ने थाली के ऊपर संतुलन बनाकर अद्भुत नृत्य पेश किया.
इसी के साथ स्वर्गीय उमा शंकर मिश्रा के शिष्या विदुषी मीरा प्रसाद जी ने सितार बजाकर मधुर संगीत पेश किया. उन्होने इस शो को शुरू करने से पहले कोविड में जिन्हें खो दिया उन लोगों का जिक्र किया और उन्हें याद किया.
विदुषी मीरा प्रसाद जी ने भारत के सभी प्रतिष्ठित त्योहारों पर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोलकाता की डोवर लेन, विष्णु दिगंबर जयंती, दिल्ली सवाई गंधर्व महोत्सव, पुणे, पुणे के शरद उत्सव, आईजीएनसीए द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रम दिल्ली और भी कई अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. वहीं उन्हें रूस में संगीत समारोहों में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए ICCR द्वारा प्रायोजित किया गया था। वहीं मीरा जी ने ब्रुसेल्स, जर्मन, लंदन, पेरिस और मेक्सिको में भी संगीत का शुद्ध शास्त्रीय रूप प्रस्तुत करती है। वहीं उन्होंने दो राग प्रस्तुत किए। यमन कल्याण और काफी रागों पर अपनी अपार आधिपत्य का परिचय दिया. उन्होंने अपने उस्ताद जैसे गायन के साथ अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छाप तिलक सब छीनी रे..
एक प्रसिद्ध अमीर खुसरो ग़ज़ल जिसे उन्होंने अपने वाद्य यंत्र पर बजाने से पहले गाया था, दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष पद्मश्री श्री राम बहादुर राय, हंस के संपादक श्री संजय शाय इस आयोजन में शामिल हुए. इसी के साथ इस आयोजन में 2 उद्योगपति और RSS के प्रमुख पवन जिंदल और मदन जिंदल और जस्टिस एम.एल.वर्मा भी शामिल हुए.
इस आयोजन को Habitate World के सौजन्य से प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में एच.एन.शर्मा जी (पूर्व पीएम चंद्रशेखर,सलाहकार) और प्रोफेसर रोहित प्रसाद और ज्योतिषाचार्य ऋषि प्रसाद सहित कई दर्शक इस शो का हिस्सा बने।