देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार पर अब ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। हालात अब थोड़े काबू में आते हुए दिखने लगे है। कोरोना काल के बीच देश में वैक्सीनेशन का अभियान भी जोरों पर चल रहा है। 18 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार लगातार लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रही है और बड़ी संख्या में लोगों से इस कैंपेन में हिस्सा लेने की अपील कर रही है।
सरकार वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग तरह की कोशिशें करती नजर आ रही है। लोग बड़ी संख्या में आगे आकर वैक्सीन लगवाएं, इसके लिए अब केंद्र सरकार ने नया तरीका निकला। वैक्सीन लगवाकर फोटो खिंचाने वालों को सरकार की तरफ से 5 हजार रूपये का इनाम दिया जा रहा है। जी हां, वैक्सीन लगवाकर आप भी घर बैठे 5 हजार रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए क्या करना होगा, आइए आपको बताते हैं…
5 हजार रुपये जीतने के लिए आपको वैक्सीन लेते हुए फोटो खिंचवानी होगी। एक अच्छी टैगलाइन के साथ जो भी व्यक्ति अपनी वैक्सीन लगवाते हुए फोटो को शेयर करेगा। उसको सरकार 5 हजार रुपये इनाम के तौर पर देगी।
My Gov India ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। इस ट्वीट में लिखा- “क्या आपने हाल ही में कोरोना वैक्सीन लगवाई है? तो आपके पास मौका है लाखों लोगों को प्रेरित करने का। अपनी वैक्सीनेशन पिक्चर को एक दिलचस्प टैगलाइन के साथ शेयर करें। ऐसा करने से 5 हजार तक का कैश प्राइज जीत सकते हैं।” इस ट्वीट के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया, जहां पर आपको अपनी फोटो शेयर करनी होगी।
कॉनटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको myGov.in पोर्टल पर जाना होगा। यहां पर जाकर आपको लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की डिटेल भरनी होगी। इसके बाद आप भी इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर सकते है। बता दें कि हर महीने जिन 10 लोगों की टैगलाइन सबसे दिलचस्प होगी, उनको 5 हजार का कैश प्राइज मिलेगा।