क्या आप जानते हैं दुनिया की इन सबसे अजीबो गरीब सजाओं के बारे में? जानकर आप हो जाएंगे हैरान

क्या आप जानते हैं दुनिया की इन सबसे अजीबो गरीब सजाओं के बारे में? जानकर आप हो जाएंगे हैरान

कहते हैं कोई भी “अपराध” बढ़ा या छोटा नहीं होता, अपराध-अपराध होता है. दुनियाभर में अपराधियों को उसके अपराध के अनुसार सजा दी जाती है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर अपराध करने पर अपराधियों को अजीबो-गरीब सजा मिलने लगे तो? वहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे अजीबो गरीब सजाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे, तो आइए आपको बताते हैं…

कार्टून देखने की सजा

साल 2018 में अमेरिका के मिसौरी में रहने वाले एक शख्स ने सैकड़ों हिरणों का शिकार किया था. जिसके चलते डेविड बेरी नामक इस शख्स को इस जुर्म के लिए दोषी करार किया गया और कोर्ट ने उसे 1 साल तक जेल में ही रहकर महीने में कम से कम 1 बार डिज्नी का बाम्बी कार्टून देखने की सजा सुनाई थी.

गधे के साथ मार्च करने की सजा

अमेरिका के शिकागो में रहने वाले 2 लड़को ने साल 2003 में क्रिसमस की शाम चर्च से ईसा मसीह की मूर्ति चुराकर उसे नुकसान पहुंचाया था. जिसके चलते उन दो लड़को को इस जुर्म का दोषी पाते हुए 45 दिन के लिए जेल की सजा सुनाई थी. इतना ही नहीं उन्हें अपने गृहनगर में एक गधे के साथ मार्च करने के लिए भी आदेश दिया गया था.

10 साल तक चर्च जाने की सजा

अमेरिका के ओकलाहोमा में रहने वाले 17 साल के टाइलर एलरेड ने साल 2011 में शराब पीकर गाड़ी चलाई थी और उस दौरान दुर्घटना होने के चलते उसके 1 दोस्त की मौत हो गई थी. उस वक्त टाइलर हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहा था, इसलिए अदालत ने उन्हें हाई स्कूल और ग्रेजुएशन खत्म करने के लिए आदेश दिया. इसके अलावा साल भर के लिए शराब और ड्रग, निकोटिन टेस्ट करवाने के साथ-साथ दस साल तक चर्च जाने की भी सजा सुनाई थी.

शास्त्रीय संगीत सुनने की सजा

एक सूत्र के अनुसार एंड्रयू वेक्टर पर साल 2008 में अपनी कार में तेज आवाज में संगीत सुनने पर अदालत ने 120 पाउंड यानी आज के हिसाब से लगभग 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. उस दौरान वेक्टर अपना पसंदीदा सोंग ‘रैप’ सुन रहे थे. वो बात अलग है कि बाद में जज ने जुर्माने की रकम घटाकर 30 पाउंड करने के साथ उनको 20 घंटों तक बाख, बीथोवन और शोपेन का शास्त्रीय संगीत सुनने की सजा भी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here