दुनिया के हर देश अपनी अपनी अलग अलग खासियत के लिए मशहूर है। कई जगहों पर ऐसी कुछ चीजें होती है, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। उन चीजों को देखकर लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि क्या ऐसा भी कुछ हो सकता है। ऐसा ही कुछ दुबई में मौजूद एक स्विमिंग के साथ भी है।
दुनिया का सबसे गहरा पूल
दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल मौजूद है। ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है। डीप डाइव नाम का ये स्विमिंग पूल 60.02 मीटर गहरा है। ये पूल इतना गहरा है, जिसके लिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। स्विमिंग पूल में एक करोड़ 40 लाख लीटर से भी अधिक पानी आ सकता है। अगर आम भाषा में आपको बताएं तो 6 ओलंपिक पूल के बराबर पानी इसमें अकेला आ सकता है।
पानी के नीचे सबकुछ मौजूद
पूल में ऐसी ऐसी खास बातें हैं, जो जानेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे। इसके पानी के अंदर एक पूरा शहर ही बसा हुआ है। जिसमें आपको अपार्टमेंट से लेकर सड़कें, गाड़ियां सबकुछ देखने मिलता है।
पानी के नीचे बसे इस शहर में आपको अपार्टमेंट देखने मिलेगा। जिसमें खिड़कियां और कांच भी लगे हुए हैं। इसके अलावा यहां पर लोगों के बैठने का इंतेजाम भी किया गया है। पूल के अंदर टॉयलेट भी मौजूद था। यहां लगी टॉयलेट सीट पर बैठकर लोग फोटो खिंचवाने हैं। साथ ही पूल में बाइक राइड का लुफ्त भी उठाया जा सकता है।
हर 6 घंटे में फिल्टर होता है पानी
पूल के अंदर 56 अंडरवॉटर कैमरे लगाए गए है, जो इसके कोने-कोने को कवर करते है। इसके अलावा लोगों के मूड को ध्यान में रखते हुए यहां 164 लाइट्स लगाई गई। पूल में फ्रेश वॉटर के लिए इसके पानी को हर 6 घंटे में फिल्टर टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा वायलेट रेडिएशन से फिल्टर किया जाएगा, जिसे NASA ने विकसित किया। पूल के टेंपरेचर को गोताखोरों के हिसाब से 30 डिग्री सेल्सियस पर मेंटेन किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस पूल में जल्द ही 80 सीटों वाला रेस्टोरेंट भी खुलने जा रहा है।
स्कूबा डाइवर्स के लिए यहां कई तरह की एक्टिविटीज और कोर्स मौजूद है। इसके अलावा बिगिनर्स और अमैच्योर डाइवर्स के लिए भी यहां तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस स्विमिंग पूल को कुछ समय पहले ही खोला गया है, जो अपनी तमाम खासियत को लेकर हर तरफ छा गया।