अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत” यह कहावत तो हम सब ने सुनी होगी. जिसका मतलब है कि पछताने से कुछ चीज़ ठीक नहीं होती है. लेकिन हमारे जीवन में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जिसके लिए बाद में हम पछताते है. कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी गलतियाँ कर बैठते है. जिससे हम आपने आत्मविश्वास के साथ आपना सम्मान भी खो देते है. जिनके लिए बस यही उपाय है कि कुछ भी करने से पहले हमे हमारी सीमाएं निर्धारित कर लेना चाहिए. चाणक्य ने अपनी नीति में कुछ ऐसी बातों का वर्णन किया है जिनका हमें हमारे जीवन में ध्यान रखना चाहिए. चाणक्य द्वारा कही गई ये बातें कडवी जरुर है लेकिन सच है. जो हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. जिनके अपनाने से हम हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव देख सकेंगे.
और पढ़ें : चाणक्य नीति: पिता समान इन लोगों का कभी न करें अपमान, आ जाएगा बुरा समय
आईए जानते है चाणक्य नीति में लिखी ऐसी बातें जो आपना जीवन बदल कर रख देंगी.
- चाणक्य अपनी नीति में लिखते है कि इतना सीधा होना भी अच्छा नहीं होता है लोग आपका फायदा उठा सकते है.
- इतना भी मीठा न बोले कि सामने वलके को आपनी बातें चापलूसी लगें.
- किसी के सामने इतना ही झुके जितने की जरूरत होती है.
- चाणक्य कहते है कि जिन्दगी और लोगों से ज्यादा उम्मीद न रखें.
- चाणक्य के अनुसार आपको उतना ही डाल करना चाहिए जिससे आपकी आर्थिक स्थिति न बदले. आपकी आर्थिक स्थिति जितनी इजाजत दे उतना डान करना चाहिए.
- बनाएं तो अच्छे दोस्त बनाएं जो जिन्दगी बहार आपका साथ दें वरना दोस्त न बनाएं.
- आपनी कमियों को लोगों को न बताएं, क्योंकि लोग मौका देख कर फायदा उठा लेते है.
- बीती बातों को सोच कर पछताने से कुछ नहीं होगा, उससे चीजें ठीक नहीं होंगी. हम पीछ एक भूल कर आगे का ध्यान रखना चाहिए.
- दुसरो की गलतियों से भी सीखना चाहिए. अगर आप गलतियों से नहीं सिख रहे है तो कभी आपके हाथो से बात निकल जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा.
- जितनी आपनी चादर हो उतने ही इन्सान को पैर पसारने चाहिए यानि कि आपनी हैसियत के अनुसार ही खर्च करना चाहिए, वरना आपको बाद में परेशानी हो सकती है.
- चाणक्य ने अनुसार किसी के ऊपर इतना भी निर्भर नहीं होना चाहिए कि जब वो जाए तो आप रह ही न पाएं.
और पढ़ें : Chanakya Niti: इस गुणों की कमी होने पर नहीं मिलती सफलता, जानिए क्या है ये गुण