अगर आप नई कार या मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो जुलाई का महीना आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस महीने बाजार में कई नए मॉडल और धांसू फीचर्स वाली कारें और मोटरसाइकिल लॉन्च होने वाली हैं। इस महीने मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक कार के साथ ही BMW 5 सीरीज की कार और BMW की प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हैं। साथ ही जल्द ही आपको सड़कों पर CMG की बाइक भी दौड़ती नजर आएंगी। दरअसल, बजाज इस बाइक को लॉन्च करने जा रही है। इस बार भी बजाज ने अपनी विरासत को बरकरार रखा है। दरअसल, 25 साल पहले भी बजाज ने देश में पहली बार CNG ऑटो लॉन्च किया था। तो आइए आपको बताते हैं जुलाई के महीने में लॉंच होने वाली 10 बाइक, स्कूटर और कारों के बारे में।
और पढ़ें: होंडा ने जून में 60% सालाना बढ़त के साथ 5.18 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जानें कितना हुआ मुनाफा
कौन-कौन सी टू-व्हीलर आ रही है?
बजाज ऑटो 5 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी सीएनजी मोटरसाइकिल पेश करेगी, जिसका माइलेज बेहतरीन होगा। गौरतलब है कि बजाज लंबे समय से सीएनजी बाइक्स पर काम कर रही है। ट्रायल के दौरान कई बार सड़कों पर सीएनजी बाइक्स देखी गई हैं। इस मोटरसाइकल में पेट्रोल टैंक को तो साफ तौर से देखा जा सकता है लेकिन इसका CNG सिलेंडर राइडर की सीट के नीचे दिया गया है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड 17 जुलाई को नई रोडस्टर मोटरसाइकिल गुरिल्ला 450 पेश करेगी। इसी महीने BMW का इलेक्ट्रिक स्कूटर CE-04 भी लॉन्च होगा। ट्रायम्फ डायटोना 660 मोटरसाइकिल की कीमत का खुलासा इसी महीने होगा। इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प इस महीने डेस्टिनी 125 स्कूटर को फिर से डिजाइन करके लॉन्च करने की योजना बना रही है। इन नए टू-व्हीलर्स के बारे में जानकारी आने वाले दिनों में प्रकाशित की जाएगी।
कौन-कौन सी नई कारें इस महीने लॉन्च हो रही हैं?
मर्सिडीज़-बेंज 8 जुलाई को अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी EQA पेश करेगी। यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है: 66.5 kWh और 70.5 kWh। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज 500 किलोमीटर से ज़्यादा होगी। BMW 24 जुलाई को भारतीय बाज़ार में 5 सीरीज़ लॉन्ग व्हील बेस वैरिएंट के साथ-साथ नई मिनी कूपर और मिनी कूपर कंट्रीमैन EV पेश करने की योजना बना रही है। इन सबके बीच, निसान इंडिया इस जुलाई में नई फुल-साइज़ SUV X-Trail पेश करने की योजना बना रही है। निसान X-Trail दिखने और स्टाइल के साथ-साथ पावर और फीचर्स के मामले में भी शानदार होगी।
और पढ़ें: क्या ट्रैफिक पुलिस को गाड़ी की चाबी निकालने का अधिकार है? जानिए क्या कहते हैं नियम