Top 10 Lucky Plants: गिफ्ट में देने के लिए सबसे बेहतरीन पौधे, चमक जाएगी किस्मत

10 lucky plants which can be given as gifts
Source: Google

कुछ खास मौके ऐसे होते हैं जब हम अपने किसी करीबी को कार्ड या कोई और चीज़ गिफ्ट में देते हैं। लेकिन समय बदल रहा है। बदलते वक्त के साथ गिफ्ट देने के रिवाज भी बदल रहे हैं। आजकल उपहार में पौधे देने का भी चलन है। ऐसे में आज हम आपको उन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके सौभाग्य से जुड़े हैं और आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने वाले माने जाते हैं। साथ ही वास्तु शास्त्र के अनुसार भी इन्हें घर में स्थापित करना बहुत शुभ होता है। इन पेड़-पौधों को लगाने से घर में सकारात्मकता तो आती ही है साथ ही घर खूबसूरत भी दिखता है।

और पढ़ें: गर्मी के मौसम में अपने बगीचे में लगाएं ये 8 खूबसूरत फूल, पूरे मौसम बगीचा रहेगा फूलों से भरा-भरा

मनी प्लांट (Money Plant)

अगर आप किसी के खास दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं तो गिफ्ट के तौर पर मनी प्लांट सबसे अच्छा विकल्प है। यह एक सुंदर और भाग्यशाली पौधा माना जाता है। इस पौधे को घर में रखने से धन और समृद्धि बढ़ती है।

Money plant
Source: Google

पीस लिली (Peace Lily)

पीस लिली को गिफ्ट में देना भी काफी लकी माना जाता है। ये घर की अशांति दूर करता है। इस पौधे को सौभाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है।

Peace Lily
Source-Google

सेवंती (Sevanti)

सेवंती का पौधा भगवान गणेश और लक्ष्मी का सबसे पसंदीदा पौधा है। इस पौधे को किसी को गिफ्ट करते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बरकत होती है।

sevanti
Source: Google

बैम्बू ट्री (Bamboo Tree­)

बैम्बू ट्री गिफ्ट में देना लकी होता है। यह पौधा घर में धन, समृद्धि सौभाग्य और शांति लाता है। इसके अलावा यह पौधा हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा होता है।

Bamboo Tree
Source: Google

जेड प्‍लांट (Jade Plant)

क्रासुला प्‍लांट जिसे जेड प्‍लांट भी कहा जाता है, वो भी घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अगर क्रासुला के पौधे को सही दिशा में लगाया जाए, तो व्‍यक्ति काफी तेजी से आर्थिक तरक्‍की करता है।

Jade Plant
Source-Google

तुलसी प्‍लांट (Basil Plant)

अगर आपका कोई शुभचिंतक आपको किसी खास मौके पर तुलसी गिफ्ट करता है तो आप खुद को भाग्यशाली समझें क्योंकि तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है।

FOREST BASIL
SOURCE-GOOGLE

लैवेंडर का पौधा (Lavender Plant)

लैवेंडर की खुशबू बेहद आकर्षक होती है तथा यह तनाव को कम करने में मदद करता है। यह मन को शांति प्रदान करना है और तनाव को दूर करने में सहायता करता है।

Lavender Plant
Source: Google

नीम का पेड़ (Neem Tree)

नीम एक ऐसा पौधा है जो सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और यह अपने अंदर मौजूद स्वास्थ्य के लिए लाभकारी गुणों के कारण बहुत अधिक लोकप्रिय है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे गिफ्ट में देना लकी होता है।

Neem Tree
Source: Google

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

वास्तु के अनुसार स्नेक प्लांट (Snake Plant) सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है। खिड़की के पास रखने पर यह ऑक्सीजन को खींचता है और कमरे के अंदर का माहौल शांत बनाता है। इसे उपहार में देने के लिए भी भाग्यशाली माना जाता है।

Snake Plant
Source-Google

गुलदाउदी (Chrysanthemum)

पीले रंग का गुलदाउदी संतुष्टि, प्रतिभा और आत्मविश्वास बढ़ाता है। यह गिफ्ट देने के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है।

Chrysanthemum
Source: Google

और पढ़ें: Cactus Benefits: कैक्टस से होते हैं चौकाने वाले फायदे, जानें उपयोग करने का तरीका 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here