YouTuber Ranveer Allahbadia controversy: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों काफी विवादों में हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में गेस्ट जज के तौर पर पहुंचे रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की निजी जिंदगी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। इस टिप्पणी को लेकर रणवीर के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी और उन्होंने एफआईआर को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की पीठ ने रणवीर को फटकार लगाते हुए उनकी भाषा को ‘अपमानजनक और अश्लील’ करार दिया। हालांकि, कोर्ट ने गिरफ्तारी से उन्हें सशर्त राहत दी है, लेकिन उनके पासपोर्ट को जब्त करने और देश छोड़कर बाहर जाने पर रोक लगाने के आदेश भी दिए हैं।
कोर्ट में क्या हुआ? रणवीर को क्यों लगी फटकार? (YouTuber Ranveer Allahbadia controversy)
रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए भद्दे मज़ाक पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया। जस्टिस सूर्यकांत ने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“आपने जो भाषा इस्तेमाल की है, वह पूरी तरह से अश्लील है। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में गंदगी भरी हुई है। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें।”
कोर्ट ने आगे कहा,
“आप लोगों के माता-पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। क्या आपको कला के नाम पर अभद्र भाषा का लाइसेंस मिल गया है? पूरा समाज आपके बयान से शर्मिंदा है।”
रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने उनका बचाव करते हुए कोर्ट को बताया कि
“रणवीर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। किसी ने उनकी जीभ काटने पर 5 लाख का इनाम रखा है।”
इस पर कोर्ट ने सख्त लहजे में जवाब दिया,
“क्या आप उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को डिफेंड कर रहे हैं? क्या कोई भी व्यक्ति इस तरह की भाषा को पसंद कर सकता है?”
जब रणवीर के वकील ने इस विवाद को हास्य के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की, तो जस्टिस सूर्यकांत ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा,
“क्या आपको कला के नाम पर अश्लीलता फैलाने का अधिकार मिल गया है? आपकी भाषा निंदनीय और अस्वीकार्य है।”
रणवीर को मिली सशर्त राहत, पासपोर्ट जब्त
कड़ी फटकार के बावजूद कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत देते हुए कुछ सख्त शर्तें लगाई हैं:
- इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
- रणवीर का पासपोर्ट जब्त
- देश छोड़कर बाहर जाने पर प्रतिबंध
- पुलिस जांच में पूरी तरह सहयोग करना अनिवार्य
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया कि रणवीर के खिलाफ उन्हीं आरोपों पर कोई नई FIR दर्ज नहीं हो सकेगी। हालांकि, अगर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें अनिवार्य रूप से जांच में शामिल होना होगा।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की निजी ज़िंदगी से जुड़ा आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया।
It is a matter of shame for us that people like #samayraina and #RanveerAllahbadia are flourishing in our society,
All youngsters who follows them please choose your idol wisely
It’s a time inspect our society as well we should adopt good content
pic.twitter.com/wSlUtoo7mt— DHAI KILO KA HAATH (@deolsforever) February 10, 2025
रणवीर की इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे लोग गुस्से में आ गए।
लोगों का कहना था कि यह न केवल अभद्र था, बल्कि माता-पिता और परिवार की गरिमा के खिलाफ भी था। इस विवाद के कारण रणवीर को बड़े पैमाने पर आलोचना झेलनी पड़ी।
बड़े-बड़े क्रिएटर्स, सेलेब्रिटीज़ और दर्शकों ने उनकी आलोचना की, और कुछ मेहमानों ने रणवीर के पॉडकास्ट में आने से इनकार कर दिया।
रणवीर ने मांगी माफी, लेकिन क्या काफी है?
भारी आलोचना के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए कहा,
“मेरा कमेंट सही नहीं था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स से विवादित हिस्से को हटाने के लिए कहा है।
हालांकि, लोगों ने उनकी माफी को केवल एक “डैमेज कंट्रोल” स्टेप बताया और इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
रणवीर इलाहाबादिया कौन हैं?
रणवीर इलाहाबादिया एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। उनके यूट्यूब चैनल का नाम ‘BeerBiceps’ है, जहां वे मोटिवेशनल कंटेंट, लाइफस्टाइल टिप्स और पॉडकास्ट्स बनाते हैं।
उनके पॉडकास्ट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हो चुके हैं।
लेकिन इंडियाज गॉट लेटेंट में उनकी विवादास्पद टिप्पणी ने उनकी छवि को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
क्या रणवीर का करियर अब खतरे में है?
रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज हुई हैं, जिससे उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
- उनके पॉडकास्ट के गेस्ट्स अब उन्हें इनवाइट करने से कतराने लगे हैं।
- सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता को जबरदस्त झटका लगा है।
- बड़े ब्रांड्स उनके साथ असोसिएशन खत्म कर सकते हैं।