उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का जनता को सौगात देने का सिलसिला जारी है। अब यूपी में कार्यरत सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार की तरफ से उन्हें न्यू ईयर गिफ्ट दिया जाएगा।
इस दौरान नए साल पर सैलरी में इजाफा होकर आएगा क्योंकि योगी सरकार नए साल के तोहफे के तौर पर बढ़े हुए महंगाई भत्ते को सैलरी में जोड़कर देगी। दरअसल, जुलाई 2021 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया था। जुलाई से बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भगुतान होना है, जो नए साल से शुरू होगा। फिलहाल कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 प्रतिशत की दर से DA-DR का भुगतान हो रहा है, जो नई बढ़ोतरी के साथ 31 प्रतिशत हो जाएगा।
नकद भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश का वित्त विभाग तैयारियां भी शुरू कर चुका है, जिसके लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है है। जुलाई से नवंबर तक के बढ़े DA के एरियर की धनराशि कर्मचारियों के GPF अकाउंट में जमा कराई जाएगी। दिसम्बर की सैलरी के साथ जनवरी में उनको नकद भुगतान किया जाएगा।