विधासभा चुनाव से पहले योगी सरकार की तरफ से हर वर्ग को साधने के लिए तमाम तरह की घोषणाएं की जा रही है। अब आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बड़ी सौगात दी जा सकती है। दरअसल, राज्य सरकार रसोईयों और अंशकालिन अनुदेशकों के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाने का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
31 दिसंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आशा बहुओं को स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे। वहीं 3 जनवरी को सीएम योगी लखनऊ, उन्नाव और बाराबंकी की आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिकाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान ही सीएम मानदेय में वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं। इससे 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं और करीबन पौने तीन लाख आशा बहुओं को फायदा होगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
साथ ही कोरोना महामारी के दौरान 2 सालों से साथ देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को अलग से भत्ता देने की भी तैयारी हो रही है। वहीं उत्तम काम करने वाली कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को पुरस्कार भी बांटे जा सकते हैं।