योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव का दौरा करेंगे। योगी आज से तीन दिन तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले देहरादून में योगी का स्वागत होगा। योगी के इस दौरे को भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड के मंत्री से लेकर SDM तक दिन-रात एक करके काम कर रहे हैं। विथ्याणी के गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज परिसर में पहाड़ों के बीच मुख्यमंत्री योगी के मंच के बनाने का जिम्मा 2 बुलडोजर, 1 क्रेन और 50 लोगों की टीम ने लिया हैं । खबरों की मानें तो इस मंच को लेकर ऐसा कहा जा रहा कि ऐसा शानदार मंच किसी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आज तक नहीं बना होगा। यहां 2500 लोगों के लिए शानदार खाने का इंतेजाम किया गया है, जिसको लेकर लोग बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। ये भी हो सकता है, कहीं भीड़ और भी ज्यादा बढ़ जाए।
इस दौरे में योगी सबसे पहले अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके लिए वो सबसे पहले पौड़ी गढ़वाल के बिथयानी गांव स्थित गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में जाएंगें, जिसे योगी आदित्यनाथ ने ही बनवाया था। इसके बाद योगी हेलीकॉप्टर से बिथयानी गांव जाएंगे, उसके बाद दोपहर 3 बजे का कार्यक्रम है, जहां सभा होगी और प्रतिमा का अनावरण होगा। इसी कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने कैबिनेट मंत्रियों और प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचेगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे । इसके बाद का समय रिज़र्व रखा गया है। आपको बता दें , योगी अपने कॉलेज के दिनों में योगी महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए थे और उनसे खासा प्रभावित होकर इन्होंने अपने सामाजिक जीवन संन्यास ले लिया था। महंत अवैद्यनाथ ने योगी के परिश्रम और लगन देखकर महंत ने योगी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। ऐसा कहा जाता है कि योगी को राजनीति में लाने का सम्पूर्ण श्रेय महंत अवैद्यनाथ को ही जाता है।
योगी के ठहरने के लिए सारे होटल बुक
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने योगी के ठहरने के लिए सारे होटल बुक कर डाले हैं। जब से योगी के उत्तराखंड आने की डेट फिक्स हुई है तब से ही उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री, डीएम, एसडीएम और तमाम अफसर योगी के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। इन तमाम मंत्रियों और अधिकारियों का कार्यक्रम स्थल और योगी के गांव में लगातार आना-जाना लगा हुआ है। योगी के गांव से 50 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ 2 छोटे होटल हैं। इन दोनों होटलों को भी बुक कर लिया गया है। इस होटल के मालिक पवन नेगी ने बताया कि उनको किसी अन्य व्यक्ति को बुकिंग ना देने का ऊपर से सख्त आदेश दिया गया है। योगी के ठहरने की तमाम व्यवस्था पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज संभाल रहे हैं। योगी के अपने गृह राज्य उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे को शानदार और भव्य बनाने में उत्तराखंड सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ।
योगी अपनी मां-दोस्तों से मिलेंगे
अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण करने के बाद शाम को योगी अपनी मां से मिलने अपने गांव जाएंगें, वो अपनी मां से आशीर्वाद लेंगे। योगी एक रात अपने घर पर ही रूकेंगे। 28 सालों बाद अपने घर पर रात को सीएम योगी आदित्यनाथ रुकेंगे। आपको बता दें, योगी 2020 में अपने पिता की मौत के बाद भी कोरोना माहमारी के कारण अपने गांव नहीं आ पाए थे। योगी के कॉलेज परिसर के कार्यक्रम स्थल के पास एक बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है, जहां से ये एक सभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान योगी अपने बचपन के साथियों और अपने साथ पढ़ें हुए अपने सभी दोस्तों से मिलेंगे। योगी के अपने गांव आने की खबर से उनके सभी बचपन के दोस्त काफी उत्साहित है। उनका कहना है, ‘हमारे बीच का एक दोस्त आज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बन गया है, जो बहुत गर्व की बात है। हमें आज भी यकीन नहीं होता।’
मीडिया से दूर रहेगा योगी का परिवार
उत्तराखंड प्रशासन ने योगी के परिवार को मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है। योगी के सबसे छोटे भाई महेंद्र बिष्ट ने ऑन कैमरा आने से इंकार कर दिया है। बाद में उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा है। महेंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें किसी से बात करने के लिए भी मना किया गया है। महेंद्र अपने भाई योगी के कार्यक्रम की तैयारियों पर में जोरो शोरों से जुटे हुए हैं।