पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियां दिन दुनी रात चौगुनी मेहनत कर रही है। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
पिछले दिनों मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल में जनसभा को संबोधित किया था और ममता सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। आज बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पश्चिम बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की TMC सरकार पर जमकर हमला बोला।
‘बंगाल में दिया जा रहा लव जिहाद को अंजाम’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में कहा कि ‘छल और छद्म से बंगाल में लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है। यह सरकार गौ तस्करी को रोकने में विफल रही है। यह सरकार महिलाओं पर हिंसा रोकने में विफल रही है, इस सरकार को सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। यह सरकार विकास में रोकी नहीं लेना चाहती है और साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर खिलवाड़ भी कर रही है।‘
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के पावन भूमि का स्मरण करता हूं। मालदा भारत की सनानत संस्कृति की भूमि है। महाप्रभु की चैतन्य भूमि ने पूरे भारत में वैष्णव परंपरा को फैलाने को महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
‘जय श्री राम के नारे लगाने पर प्रतिबंध…’
योगी ने कहा, ‘बंगाल भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती है, लेकिन आज जब बंगाल के अंदर आराजकता और बंगाल के अंदर बदहाली को देखते हैं, तो पूरे देश को पीड़ा होती है। इसलिए बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ता बंगाल के लोगों के साथ जुड़ने आया है। बंगाल के माध्यम से एक नए परिवर्तन को आगे बढ़ाना है।‘
प्रदेश की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है। देश को नई दिशा देने वाला बंगाल आज कहां हैं ? आज यहां बदहाली और आराजकता है और सत्ता प्रायोजित आराजकता और आतंकवाद सुरक्षा के सामने गंभीर संकट खड़ा कर रहा है।‘
उन्होंने (Yogi Adityanath) कहा, बंगाल में तस्करी और गौ तस्करी के माध्यम से भावना से खिलवाड़ किया जाता है। बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है और हमले कराए जाते हैं।
‘देश की जनता राम नाम के बिना कोई काम नहीं करती’
सीएम योगी ने कहा, ‘एक सरकार उत्तर प्रदेश में थी, जो राम भक्तों पर गोली चलाती थी। अब बारी बंगाल में TMC सरकार की है। भारत की जनता राम नाम के बिना कोई काम नहीं करती है। जब आपस में मिलती है तो राम-राम कहती है। घर में कोई काम होता है, तो राम नाम का जप करती है। प्रिय जन की शव यात्रा निकालती है, तो राम नाम सत्य बोलती है। राम द्रोही का बंगाल में और भारत में कोई काम नहीं है।‘
200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी
बता दें, योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को उत्तर बंगाल के मालदा में शुरु हुई परिवर्तन यात्रा रैली में भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
गौरतलब है कि 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने 8 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है जो 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच होगा। चुनाव का परिणाम 2 मई को जारी किया जाएगा।
पिछले चुनाव में 211 सीटें जीतने वाली TMC इस चुनाव में एक बार फिर से ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है। वहीं, दूसरी ओर पिछले चुनाव में 3 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है।