ये हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट, जानिए भारत का स्थान कहां, चौंकाने वाली है रिपोर्ट  

best airport, Top 10 Airports
Source: Google

Top 10 Airports in the World – पिछले 10 सालों में देश में एयरपोर्ट की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव वुमलुनमुंग वुलनाम ने इसी साल जून में दी थी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 157 हो गई है। अब ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत और रनवे विकसित किए जाएंगे। मंत्रालय ने 453 रनवे की सूची की समीक्षा की है और उनमें से करीब 157 चालू हैं।

इतना सब करने के बावजूद दुनिया के सबसे अच्छे एयरपोर्ट की लिस्ट में भारत की स्थिति बेहद खराब है। देश के सिर्फ 5 एयरपोर्ट ही टॉप 100 की लिस्ट में जगह बना पाए हैं। ये 5 एयरपोर्ट 20 या 30 की लिस्ट में भी नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं कि देश के टॉप 10 सबसे अच्छे एयरपोर्ट कौन से हैं और भारत के कौन से एयरपोर्ट किस पायदान पर रहे हैं।

और पढ़ें: Thailand जानें से पहले इन 6 चीजों का रखें ध्यान, वरना एक गलती पड़ेगी भारी, हो जाएगी पूरी ट्रिप खराब

दिल्ली एयरपोर्ट टॉप 40 में – Top 10 Airports 

दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट की सूची में भारतीय एयरपोर्ट की बात करें तो सिर्फ पांच एयरपोर्ट ही टॉप 100 में जगह बना पाए हैं। वहीं, टॉप 50 में सिर्फ 1 एयरपोर्ट ही जगह बना पाया है। देश का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया भर में 36वें नंबर पर है। मुंबई एयरपोर्ट किसी तरह टॉप 100 बेहतरीन एयरपोर्ट की सूची में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा है। पिछले साल की 84वीं रैंक से गिरकर इस बार यह 95वें नंबर पर आ गया है।

Delhi Airport, Top 10 Airports
Source: Google

बेंगलुरु एयरपोर्ट टॉप 100 में

बेंगलुरु एयरपोर्ट शीर्ष 100 एयरपोर्ट की रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़ा है। पिछले साल 69वें स्थान से अब यह 59वें स्थान पर है। हैदराबाद एयरपोर्ट ने भी स्काईट्रैक्स वर्ल्ड के 2024 के शीर्ष 100 एयरपोर्ट की रैंकिंग में सुधार किया है। यह 2023 में 65वें स्थान से 61वें स्थान पर पहुंच गया है। गोवा का मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस सूची में 92वें स्थान पर है। खास बात यह है कि गोवा का एयरपोर्ट एक साल पहले ही खुला है। Top 10 Airports. 

Bangalore Airport, Top 10 Airports
Source: Google

चांगी एयरपोर्ट को मिला दूसरा स्थान – Top 10 Airports

दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट अब सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट नहीं रहा। पिछले साल लगातार बारहवें साल इसे स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड मिला। इसे एयरपोर्ट इंडस्ट्री का ऑस्कर माना जाता है। दोहा के हमाद एयरपोर्ट को शीर्ष स्थान दिलाने के लिए चांगी को दूसरे स्थान पर रखा गया। दोहा शहर की सेवा करने वाला मुख्य एयरपोर्ट हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। माना जाता है कि यह कतर की राजधानी के आकार का लगभग एक तिहाई है। यह एयरपोर्ट करीब 6 लाख वर्ग मीटर या 75 फुटबॉल मैदानों के बराबर है। पिछले साल हमाद एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर था।

Singapore's Changi Airport
Source: Google

दुनिया के टॉप 20 एयरपोर्ट: Top 20 Airports in the world

रैंक एयरपोर्ट पिछली रैंक
1 दोहा हमाद 2
2 स‍िंगापुर चांगी 1
3 स‍ियोल इंच‍ियोन 4
4 टोक्‍यो हानेडा 3
5 टोक्‍यो नार‍िता 9
6 पेरिस CDG 5
7 दुबई 17
8 म्‍यून‍िख 7
9 जूर‍िच 8
10 इस्‍तांबुल 6
11 हांगकांग 33
12 रोम फ्लूम‍िस‍िनो 13
13 व‍ियना 11
14 हेलस‍िंंकी 12
15 मैड्रि‍ड 10
16 सेंट्रेयर नागोया 16
17 वैंकूवर 20
18 कानसाई 15
19 मेलबर्न 19
20 कोपेनहेगन 14

 

टॉप 100 बेस्ट एयरपोर्ट्स – Top 100 Airports in the world

Top 10 Airports – एयरपोर्ट व्यवसाय के ऑस्कर को स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स के नाम से जाना जाता है। दुनिया के शीर्ष हवाई अड्डों की सूची अभी-अभी घोषित की गई है। इस सूची में शीर्ष पाँच हवाई अड्डे एशिया के हैं। पहला दोहा में हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है; दूसरा सिंगापुर में चांगी हवाई अड्डा है; तीसरा दक्षिण कोरिया में सियोल इंचियोन हवाई अड्डा है; चौथा टोक्यो में हनेडा हवाई अड्डा है; और पाँचवाँ नारिता हवाई अड्डा है। चार भारतीय हवाई अड्डे- दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और हैदराबाद- शीर्ष 100 में शामिल हैं। हांगकांग हवाई अड्डा अब 22 पायदान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर है। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि शीर्ष 20 में एक भी अमेरिकी हवाई अड्डा नहीं है।

और पढ़ें: मानसून का मजा लेना है तो इन 4 टूरिस्ट स्पॉट को न करें मिस, ट्रैवल भी है आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here