गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक महिला रिपोर्टर पर गरीब दुकानदार को परेशान करने और अवैध उगाही करने के आरोप लगाए गए है। दुकानदार की पत्नी ने इस मामले में गाजियाबाद के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई लोगों से शिकायत कर मामले पर संज्ञान लेने को कहा है।
दुकानदार का नाम नौशाद हैं। नौशाद की पत्नी की शिकायत के मुताबिक वो काला पत्थर रोड़ के पास मछली का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता है। नौशाद के परिवार में छोटे छोटे बच्चे हैं। उनका परिवार काफी सीधा साधा है और किसी विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं।
आरोपों के मुताबिक पिछले काफी समय एक महिला पत्रकार करुणा शर्मा लोगों से रोड़ के आसपास दुकान लगाने के लिए डराती धमकाती और पुलिस का डर दिखाकर अवैध उगाही करती थीं। जो दुकानदार उसकी मांग नहीं मानता, वो उनको गलत मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी भी देती हैं।
नौशाद की पत्नी ने बताया कि ऐसी ही घटना उनके साथ 18 जनवरी को हुई। जब महिला पत्रकार ने नौशाद से अवैध उगाही के नाम पर उससे 5 हजार रुपयों की मांग की। लेकिन नौशाद ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और उसे पैसे नहीं दिए। इसके साथ ही इस दौरान नौशाद ने इस पूरी घटना की वीडियो भी चुपके से अपने फोन में बना लिया।
महिला पत्रकार का फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से रंगदारी मांगते हुए वीडियो वायरल – Watch @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @igrangemeerut @adgzonemeerut @AHindinews @dm_ghaziabad @sunilsharma_bjp @AtulGargBJP @myogiadityanath pic.twitter.com/AfZ1uT4szO
— Nedrick News (@nedricknews) February 9, 2022
वहीं फिर मांग नहीं मानने पर रिपोर्टर करुणा शर्मा ने नौशाद पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। जिसके चलते नौशाद को 8 दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा। इसके बाद वो जमानत पर बाहर आया। नौशाद की पत्नी का कहना है कि अभी भी रिपोर्टर उनको किसी झूठे मुकदमे में फंसाकर उसके पति और परिवार के दूसरे लोगों को जेल भिजवाने की कोशिश कर रही है। ये सब वो सिर्फ इसलिए कर रही हैं कि क्योंकि नौशाद ने उसकी नाजायज मांग को नहीं माना और अवैध उगाही के नाम पर उसे रुपये देने से इनकार कर दिया।
नौशाद की पत्नी के मुताबिक वो इस वक्त पूरे मामले के चलते काफी डरे-सहमे हैं। उन्हें डर है कि पत्रकार उनके साथ कुछ भी कर सकती हैं। इसलिए वो इस मामले में करुणा शर्मा पर कार्रवाई करने के साथ उसके पति और परिवार को सुरक्षा देने की मांग भी कर रही है।