उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डायल 112 की महिलाकर्मी धरने दे रही है और इन महिलाकर्मी का धरने पर बैठने की वजह वेतन और जॉइनिंग लेटर है. दरअसल, लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में महिला कर्मी सैलरी में बढ़ोतरी और जॉइनिंग लेटर की मांग कर रही है और इस वजह से ये मामला इस चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read- दिल्ली की हवा को कितना खतरनाक बता रहे हैं एक्सपर्ट्स
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी नंबर 112 की महिलाकर्मी इको गार्डन में धरना दे रही हैं और ये धरना सैलरी में बढ़ोतरी और जॉइनिंग लेटर की मांग को लेकर है जिसके बाद ये महिला पुलिस मुख्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गईं.
वहीं इन महिलाकर्मी की मांग है कि उनकी सैलरी को 12000 से बढ़ाकर 18000 रुपये किया जाए साथ ही इन महिलाकर्मी ने नियुक्ति पत्र भी दिए जाने की मांग की और इसी मांग को लेकर ये महिलाकर्मी पहले लखनऊ में पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और इस दौरान इन महिलाकर्मी ने दावा किया कि आउटसोर्सिंग कंपनी का कांट्रेक्ट खत्म हो गया है, जिसके बाद नई कंपनी को टेंडर दे दिया गया है. लेकिन कंपनी कई महिलाओं को निकालने की तैयारी कर रही है. जबकि, महिला कर्मचारियों को नई कंपनी ने नियुक्ति पत्र नहीं दिया है.
प्रदर्शनकारियों ने लगाए ये आरोप
इसी के साथ प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने की जगह नई भर्ती भी शुरू कर दी गई है. जिसके बाद धरने पर बैठी महिला संविदाकर्मियों ने कंपनी के CEO और ज़िम्मेदार लोगों को बुलाने की मांग कर दी. वहीं इस विरोध-प्रदर्शन के बाद जबरन पुलिस मुख्यालय से हटाकर ईको गार्डन भेज दिया गया. जहां महिलाओं का प्रदर्शन जारी है.
वहीं, कुछ महिला कर्मियों ने पुलिस मारपीट और अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हमें जबरदस्ती घसीटकर यहां लाया गया है. इसमें कुछ शादीशुदा महिला कर्मी भी शामिल हैं, उनका कहना है कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम यहीं धरने पर बैठी रहेंगी. इसी के साथ इस विरोध-प्रदर्शन को सपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल हो गये हैं और अभी तक कई नेता यहाँ आकरइन महिला कर्मियों से मिल चुके हैं.
नीरा रावत को मिली डायल 112 की जिम्मेदारी
इसी के साथ इस बवाल और प्रदर्शन के बाद एडीजी अशोक कुमार को हटाकर नीरा रावत को डायल 112 की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस मामले में 5 नामजद महिला कर्मियों समेत 150 से 200 अज्ञात महिला कर्मियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धारा 147, 149, 188, 283 और 341 के तहत केस दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि UP डायल 112 में आउटसोर्स में करीब छह सौ महिलाएं काम काम करती हैं जिसमें से तकरीबन सौ महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही हैं.
Also Read- दिल्ली की हवा को कितना खतरनाक बता रहे हैं एक्सपर्ट्स