सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट वायरल करने के लिए लोग इन दिनों तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन कई बार ये हथकंडे इतने खतरनाक हो जाते हैं कि लोगों की जान तक चली जाती हैं। आए दिन मीडिया में ऐसी खबरें आती रहती हैं कि सेल्फी लेते वक्त कोई गहरे तालाब में डूब जाता है तो कोई खाई में गिर जाता है। ऐसी ही खबर अब महाराष्ट्र से आ रही है। यहां सतारा में एक 29 साल की महिला खाई के पास खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वो सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गई। ये खाई करीब 100 फीट गहरी थी। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
मशक्कत कर के बचाई गई जान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बचा लिया गया। पुलिस के मुताबिक महिला पुणे से अपने दोस्तों के साथ सतारा जिले के बोरने घाट पहुंची थी। वहां वह ठोसघर झरने के पास 100 फीट गहरी खाई के पास सेल्फी ले रही थी। सेल्फी लेते समय वह खाई में गिर गई। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और होमगार्ड और साथी पर्वतारोहियों ने महिला को सुरक्षित खाई से बाहर निकाल लिया। महिला को बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
महाराष्ट्र: सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरी लड़की, लोगों ने रस्सी की मदद से युवती को ऊपर खींचा, युवती गंभीर रुप से घायल. सतारा के उनघर रोड पर मौजूद बोर्ने घाट की है घटना. pic.twitter.com/7pidrdBbPY
— Shubham Rai (@shubhamrai80) August 4, 2024
पुलिस के अनुसार, महिला अपने दोस्तों के साथ बोरने घाट स्थित थोसाघर झरने के पास घूमने गई थी। खूबसूरत नजारा देखकर वह खुद को रोक नहीं पाई और अपने मोबाइल कैमरे से सेल्फी लेने लगी। इसी दौरान गीली जमीन के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई।
घूमते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह
इसके बाद, स्थानीय सरकार ने सभी पर्यटकों से जिम्मेदार पर्यटन अपनाने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते समय अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खतरनाक व्यवहार से कैसे बचना चाहिए क्योंकि इससे जान को खतरा हो सकता है।
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से हुई थी मौत
बात दें, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भी ऐसी ही घटना हुई थी। 26 वर्षीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कुंभे झरने के पास खाई में फिसलने से मौत हो गई थी। 16 जुलाई को अन्वी कामदार अपने सात दोस्तों के साथ झरने पर गई थी। वीडियो बनाते समय अन्वी 350 फीट गहरी खाई में फिसल गई, जिससे यह यात्रा जानलेवा बन गई।
और पढ़ें: RAU’s IAS के बेसमेंट की भयावह तस्वीरें आईं सामने, पानी में डूबी किताबें, अचानक से टूटा गेट