महाराष्ट्र की राजनीति में 2 साल पहले उस वक्त बड़ा उलटफेर हुआ था, जब विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए और सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में ठन गई। शिवसेना की तरफ से मुख्यमंत्री पद की मांग की गई, जिसको लेकर बीजेपी राजी नहीं हुई और इसका नतीजा ये रहा कि इन दोनों पार्टियों की राहें अलग हो गईं। बीजेपी और शिवसेना का सालों से चला आ रहा गठबंधन टूट गया।
इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई और राज्य में मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बीते 2 सालों से बनी हुई है। लेकिन बीच बीच में सत्ता में उलटफेर की खबरें सामने आती ही रहती हैं। ऐसा एक बार फिर से हो रहा है। दावा किया जाने लगा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होता हुआ दिख रहा है।
ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही महाराष्ट्र में एक बार फिर सत्ता का उलटफेर हो सकता है। ये कयासबाजी बीजेपी नेता के दिए गए एक बयान के बाद शुरू हुई है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बीते दिन ये दावा किया है कि महाराष्ट्र की सत्ता में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मार्च तक महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन जाएगी।
इन अटकलों को इसलिए और हवा मिल रही है कि क्योंकि NCP प्रमुख शरद पवार इस वक्त दिल्ली में हैं। साथ में उनके खास प्रफुल्ल पटेल भी यहां मौजूद हैं। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मुंबई से दिल्ली आ रहे हैं। और तो और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पहले से दिल्ली में मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक पाटिल ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले भी। वैसे तो इस मुलाकात के दौरान फडणवीस को भी मौजूद रहना था, लेकिन वो वक्त पर पहुंच नहीं पाए।
महाराष्ट्र में ये सियासी हलचल उस वक्त तेज हो रही है, जब राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे हॉस्पिटल में एडमिट हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से सीएम ठाकरे अस्पताल में हैं। उनकी गले की सर्जरी हुई। रिपोर्ट्स तो ये भी बता रही हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से शरद पवार को अगला राष्ट्रपति बनने का ऑफर दिया जा रहा है और ऐसे बीजेपी NCP को अपने पाले में लाने की कोशिश कर सकती है। आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल जुलाई 2022 में खत्म हो रहा है।