पति ने बढ़ईगीरी कर पत्नी पढ़ाई, लेखपाल बनते ही पत्नी के बदले सुर, बोली हमारी तो कभी शादी ही नहीं हुई

wife left husband as soon as she became a Lekhpal
Source: Google

आपको पिछले साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ज्योति मौर्या केस तो याद ही होगा, जिसमें पत्नी ने एसडीएम परीक्षा पास करते ही अपने पति आलोक मौर्या की हत्या कर दी थी। जिसके बाद बेबस पति ने योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन अब यूपी के झांसी में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। यहां नीरज विश्वकर्मा नाम के युवक ने बताया है कि उसने ऋचा सोनी नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। नीरज के मुताबिक वो कारपेंटर है और उसने ऋचा को पढ़ाने में काफी मेहनत की थी। इसका नतीजा ये हुआ कि ऋचा लेखपाल की नौकरी के लिए चयनित हो गई। इसके बाद पत्नी ऋचा ने नीरज को छोड़ दिया। वहीं जब इस बारे में ऋचा से फोन पर बात की गई तो उसने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया और कहा कि उसकी शादी नहीं हुई है।

और पढ़ें: भारतीय सेना के टैंक ड्राइवर ने वर्ल्ड मेन बैटल टैंक मैनूओवर्स चैंपियनशिप जीतकर देश का नाम किया रोशन

दो साल पहले ही हुई थी शादी

नीरज विश्वकर्मा का कहना है कि उनकी शादी को अभी दो साल ही हुए हैं, शादी 6 फरवरी 2022 को हुई थी। उनका यह भी कहना है कि उनकी पत्नी से उनकी मुलाकात 5 साल पहले हुई थी और उन्होंने लव मैरेज किया था। शादी को दो साल भी पूरे नहीं हुए और उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। अब सबसे बुरी बात यह है कि उसकी पत्नी उससे बात भी नहीं कर रही है और फोन भी नहीं उठा रही है। नीरज ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मदद मांगी है।

जिलाधिकारी को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी

नीरज ने कहा, “मैं 18 जनवरी से परेशान हूँ। मेरी पत्नी रिचा सोनी विश्वकर्मा लेखपाल बन गई है। इसलिए वो मुझे छोड़कर चली गई। मैंने अपनी पत्नी को हर जगह तलाशा, लेकिन वो नहीं मिल रही। जब उसे लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलना था, तो मैं कलेक्ट्रेट गया, हर जगह तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली। वो नियुक्ति पत्र लेकर चली गई। मैंने उसके लिए सब कुछ किया।

नीरज ने आगे कहा, “हमने उसे पढ़ाने में बहुत मुश्किलों का सामना किया। हम बढ़ई हैं। उसने जो चाहा वो किया। हम 400-500 रुपए प्रतिदिन कमाते थे। उससे उसे पढ़ाया, कभी-कभी हमें कर्ज भी लेना पड़ा। आज हम उसे दिन-रात याद करते हैं। हम रात को सो भी नहीं पाते। आज वो कहती है कि हमारी शादी नहीं हुई है। हमारे पास शादी का फोटो और प्रमाण पत्र है, क्या वो नकली है? हमारी शादी ओरछा में हुई है, फरवरी 2022 में। हम बहुत परेशान हैं, हम उसके लिए दर-दर भटक रहे हैं।

और पढ़ें: विवादों में आईं IAS पूजा खेडकर, फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र देने आरोप, अब मॉक इंटरव्यू भी हुआ वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here