उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने ही वाले हैं और सियासत चरम पर है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी कम उथलपुथल नहीं चल रही है। प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का सिलसिता चल रहा है। पुलिस विभाग में बीते बुधवार यानी कि 8 दिसंबर को हुआ ये कि अधिकारियों का ट्रांस्फर का दौर चलता रहा। यूपी डीजीपी मुख्यालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया जिसके मुताबिक पांच पुलिस उपाधीक्षकों यानी कि डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस तबादले में जो लोग हैं उनमें आगरा, मऊ, इटावा, सिद्धार्थनगर के डीएसपी शामिल हैं।
यूपी डीजीपी मुख्यालय की तरफ से इस बारे में पूरी एक लिस्ट ही निकाली गयी है। इस ट्रांसफर की जारी की गयी लिस्ट के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह का ट्रांसफर करके इटावा से मऊ भेजा गया और पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह जोकि मऊ में तैनात थे उनको इटावा भेज दिया गया है और इस तरह से इटावा से रेलवे, आगरा में पुलिस उपाधीक्षक दरवेश सिंह को भी भेजा गया है।
पुलिस उपाधीक्षक राणा महेंद्र प्रताप सिंह का भी तबादला कर दिया गया और उनको सिद्धार्थनगर से इटावा भेज दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक हरीशचन्द्र का रेलवे, आगरा से ट्रांसफर करके सिद्धार्थनगर भेज दिया गया है। इन सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि ये सभी जल्द से जल्द नई जगह जाकर अपनी अपनी ड्यूटी ज्वाइन करें।