प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी वाराणसी के ‘कलेक्टर कौशल राज शर्मा’ (Kaushal Raj Sharma) अपने ट्रांसफर को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बता दें , शुक्रवार को कलेक्टर कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) का ट्रांसफर प्रयागराज के मंडलायुक्त पद पर कर दिया गया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही योगी सरकार को अपना ये फैसला वापस लेना पड़ा। कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर बनाने का फैसला लिया गया था और 2009 बैच के IAS ‘एस.राजलिंगम’ को वाराणसी के नए कलेक्टर बनने की खबर सामने आई थी। योगी सरकार के इस फैसले के वापस लेने की वजह वाराणसी के कलेक्टर साहेब की प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से नजदीकी बताई जा रही है। अब कौशल राज वाराणसी के कलेक्टर पद पर तैनात रहेंगे।
कौशल राज, मोदी के पसंदीदा IAS अधिकारी है
जब कौशल राज शर्मा 2019, नवंबर में वाराणसी के कलेक्टर पद का पदभार संभाला था, तब बीजेपी सरकार काफी विवादों में घिरी हुई थी। फिर वह काशी को क्योटो बनाने की बात हो या अन्य विकास कार्यों की। जनता से जुडी समस्याओं के समाधान को लेकर भी सरकार पर कई सवाल उठ रहे थे। क्यूंकि वाराणसी खुद प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। ऐसे में इन मुद्दों पर सवाल उठना लाजमी था। लेकिन जैसे ही कौशल राज शर्मा ने वाराणसी की कमान संभाली वैसे ही केंद्र और राज्य सरकार की तमाम परियोजनाओं के कामों में तेजी दिखने लगी। फिर चाहें वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हो या वाराणसी की सड़कों के चौड़ीकरण का काम। 2020 से 2022 तक वाले कोरोना काल में भी कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने काफी मेहनत की और सराहनीय काम किया।
वाराणसी का कलेक्टर बनते ही CAA -NRC को लेकर वाराणसी में काफी बवाल हुआ था। तब भी कौशल राज ने बड़े ही व्यवस्थित तरीके से पूरे मामले को संभाला। इनके इनसभी प्रशंसीय कामों से प्रधानमंत्री काफी प्रभावित हुए। इसके अलावा कौशल राज शर्मा ने लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद और पंचायत के चुनाव को भी सही तरीके से संपन्न कराया था। स्मार्ट सिटी के विकास के कार्यों में कौशल राज ने अहम योगदान दिया है। कौशल राज शर्मा को 2020 में फेम इंडिया मैग्जीन की ओर से देशभर के 50 सर्वश्रेष्ठ IAS अफसरों की लिस्ट में शामिल किया गया था। 2022 में कौशल राज शर्मा को पीएम एक्सिलेंस अवार्ड भी मिला था। यह अवार्ड इनको खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल को दिया था।
2006 में UPSC की परीक्षा पास की
कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले है। इनका जन्म 5 अगस्त ,1978 में हुआ था। इन्होनें 2006 में इन्होनें यूपीएससी की परीक्षा पास की और यूपी कैडर में शामिल हो गए। IAS कौशल राज शर्मा ने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से एमटेक और पब्लिक पॉलिसी से एमए की डिग्री ली है।