जानें कौन है NSA डोभाल की रेकी करने वाला जैश आतंकी मलिक, जिसने वीडियो रिकार्ड कर भेजा पाकिस्तान

जानें कौन है NSA डोभाल की रेकी करने वाला जैश आतंकी मलिक, जिसने वीडियो रिकार्ड कर भेजा पाकिस्तान

हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में पलने वाले आतंकी संगठन अपनी कारिस्तानियों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे पुलिस बल और हमारे जवान पूरे चौकन्ने हैं। इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकरा अजीत डोभाल पर हमले की फिराक में हैं। इसका खुलासा खुद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हिदायत उल्लाह-मलिक ने की है। इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और एनएसए डोभाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

वीडियो रिकार्ड कर भेजा पाकिस्तान

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हिदायत उल्लाह मलिक ने पुलिस के सामने यह बयान दिया है। हाल ही 6 फरवरी को उसे अनंतनाग में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान जैश के आतंकी ने बताया कि उसने अजीत डोभाल के दफ्तर और दिल्ली स्थित अन्य ठिकानों की रेकी की है इसका वीडियो पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर को भेजा है।

मलिक ने बताया 24 मई 2019 को उसने NSA के कार्यालय समेत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सुरक्षा विस्तार का एक जासूसी वाला वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से नई दिल्ली आया था।

उसने एनएसए के दफ्तर की रेकी करने के बाद उस रिकॉर्ड किए गए वीडियो को व्हाट्सऐप के जरिए अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर को फॉर्वरड किया था। दिल्ली में रेकी करने और वीडियो पाकिस्तान भेजने के बाद मलिक बस में बैठकर कश्मीर वापस लौट गया। 

पुलवामा आतंकी हमले के दौरान भी मलिक ने की थी रेकी

बता दें, हिदायत उल्लाह-मलिक कोई छोटा-मोटा आतंकी नहीं है। वह जैश के एक अन्य संगठन लस्कर-ए-मुस्तफा का सरगना भी है। जैश का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के शोफियां का रहने वाला है। खबरों के मुताबिक इस आतंकी ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि उसने पुलवामा हमले के दौरान भी रेकी की थी। पुलिस ने जब 6 फरवरी को आतंकी मलिक को अनंतनाग में गिरफ्तार किया था, तब उसके पास से हथियार, गोला बारूद समेत कई विस्फोटक बरामद किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here