दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम न्यूजक्लिक केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची है. यहाँ पर दिल्ली पुलिस ने इस केस के एक आरोपी गौतम नवलखा से पूछताछ करेगी जो नक्सलवाद को समर्थन करता है और अब पुलिस की रडार पर आ गया है.
न्यूजक्लिक से जुड़ा है मामला
जानकारी के अनुसार, ये मामला न्यूजक्लिक केस से जुड़ा है और न्यूज क्लिक एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है और भारतीय जनता पार्टी ने खुलासा किया था कि चीन का साथ देकर भारत में माहौल खराब करने का आरोप लगाया था साथ ही विदेशी फंडिंग का मामला दर्ज हुआ था. वहीं स्पेशल सेल से पहले ईडी ने भी छापेमारी की कार्रवाई की थी और ईडी ने जानकारी दी थी कि न्यूज क्लिक को विदेशों से लगभग 38 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई थी और यह पैसा कुछ जर्नलिस्ट में शेयर हुआ था. इसी के साथ आरोप ये भी लगा कि जर्नलिस्ट का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन है
वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में दावा किया गया है कि चीनी फंड को कथित तौर पर गौतम नवलखा, तीस्ता सीतलवाड, जावेद आनंद, पत्रकार उर्मिलेश, अरात्रिका हलदर, परंजय गुहा ठाकुरता और अभिसार शर्मा के बीच वितरित किया गया.
जानिए कौन है गौतम नवलखा
वहीँ गौतम नवलखा साल 1991 से प्रबीर पुरकायस्थ से जुड़े हुए हैं. साल 2018 से पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारक भी हैं. इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि पुरकायस्थ ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एक समूह पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म (पीएडीएस) के साथ मिलकर साजिश रची थी, जिसमें आरोपी शामिल थे.
यहां न्यूज वेबसाइट को चीन से हुई फंडिंग और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन संबंधित आरोपों को लेकर गौतम नवलखा से पूछताछ शामिल है. इसके साथ ही गौतम नवलखा और सैयद गुलाम नबी फाई के बीच के रिश्ते को लेकर भी पूछताछ की जाएगी, जिसे एफबीआई ने हालही में गिरफ्तार किया था, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था.
न्यूज पोर्टल के संस्थापक और HR भी हुए गिरफ्तार
वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस जांच टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. इसी साल अगस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज किया था. इस पर आरोप था कि “भारत की संप्रभुता को बाधित करने” और “देश के खिलाफ असंतोष” पैदा करने के लिए चीन से बड़ी मात्रा में फंडिंग हुई है. इस मामले में न्यूज पोर्टल के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. दोनों को कोर्ट फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.