देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है। ये लहर सबसे ज्यादा तेज और खतरनाक है। दिल्ली में रोजाना ही कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। दो दिन पहले दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से भी अधिक मामले एक दिन में सामने आए। वहीं कल यानि गुरुवार को भी 16,699 कोरोना पॉजिटिव मिले। दिल्ली में कोरोना की बढ़ती हुई रफ्तार को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है।
एक बार फिर से दिल्ली लॉक होगी। आज यानि शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक ये वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर लोगों को अपने घरों से निकलने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा भी शादी, अंतिम संस्कार समेत अन्य चीजों को लेकर कुछ छूट सरकार की तरफ से इस वीकेंड कर्फ्यू में दी गई है। इस दौरान दिल्ली में किस चीजों की इजाजत होगी और किसकी नहीं…आइए आपको इसके बारे में बता देते हैं…
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या क्या बंद होगा?
सभी शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में बंद रहेंगे।
वीकेंड कर्फ्यू में किसे बाहर निकलने की होगी छूट?
केंद्र-दिल्ली सरकार के कर्मचारी, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग, पुलिसकर्मी, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, फायर सर्विस में काम करने वाले, जिला अधिकारी दफ्तर में काम करने वाले लोगों को इससे छूट रहेगी। इसके अलावा वो लोग भी जो बिजली, पानी, सफाई, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े हो, उनको भी छूट मिलेगी। कोर्ट के जजों, वकीलों को भी काम की छूट होगी। हालांकि इसके लिए सभी को आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
साथ में मीडिया के लोगों को भी ID कार्ड के साथ काम पर जाने की छूट रहेगी। मेडिकल, डेयरी, सब्जी, फल, खाने-पीने की जरूरी दुकानों और वहां काम करने वालों पर पाबंदियां नहीं रहेगीं। बैंक, इंश्योरेंस, एटीएम से जुड़े व्यक्ति, इंटरनेट सर्विस, टीवी, ब्रॉडकास्ट, पेट्रोल पंप, सीएनजी, एलपीजी पंप पर काम करने वाले लोगों को भी नाइट कर्फ्यू में छूट मिलेगी।
शादियों और अंतिम संस्कार में जाने के लिए क्या छूट?
दिल्ली में अभी शादी में केवल 50 और अंतिम संस्कार में 20 ही लोगों को इजाजत है। इसके लिए ई-पास बनवाने की जरूरत होगी।
अस्पताल जाना हो तो क्या करें?
अस्पताल में काम करने वालों पर नाइट कर्फ्यू के दौरान पाबंदी नहीं रहेगी। बस उनको अपना ID कार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा अगर किसी मरीज या फिर गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जाना है, तो उसकी भी परमिशन होगी। अगर कोई वैक्सीनेशन के लिए जाना चाहता है, तो रजिस्ट्रेशन दिखाकर आप वहां भी जा सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो-बस चलेगी?
हां, दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस जारी रहेगी। लेकिन इस दौरान केवल वो लोग ही सफर कर पाएंगे, जिनको नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी। यानी केवल जरूरी सेक्टर से जुड़े लोग ही वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बसों-मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया है कि सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर 17 और 18 अप्रैल को मेट्रो सेवाएं सभी लाइन पर 15 मिनट के अंतराल में उपलब्ध होंगी। वहीं ब्लू लाइन के नोएडा-वैशाली और ग्रीन लाइन के इंद्रलोक-कीर्ति नगर रूट पर यात्रियों को 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ सकता है।
सिनेमा हॉल होंगे बंद?
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सिनेमा हॉल को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा रहा। हालांकि इस दौरान थोड़ी सख्ती जरूर बरती गई है। केवल 30 फीसदी क्षमता के साथ ही ये थियेटर, मल्टीप्लेक्स या सिनेमा हॉल खुल सकेंगे।
वीकेंड मार्केट रहेगीं बंद?
वीकेंड मार्केट भी पूरी तरह बंद नहीं रहेगी। साप्ताेहिक बाजार हर इलाके में एक ही लगेगा। इसमें ज्याकदा भीड़ ना हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे।
रेस्टोरेंट में जाकर खाना खा सकते हैं?
नहीं, रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की परमिशन आपको नहीं होगी। हां, लेकिन खाने की होम डिलीवरी और टेक अवे की इजाजत होगी।
रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन या एयरपोर्ट जा सकते हैं?
आपका अगर टिकट पहले से बुक है, तो उसे दिखाकर यहां पर सफर कर सकते हैं।
दूसरे राज्य से आने-जाने पर होगी रोक?
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्यीय परिवहन सर्विस पर पाबंदी नहीं है। बसें चालू रहेंगी। किसी दूसरे राज्य में जाने या आने के लिए किसी ई-पास की जरूरत नहीं।
ई-पास कैसे बनवाएं?
इसके लिए आपको दिल्ली सरकार की वेबसाइट https://delhi.gov.in/ पर जाना होगा। इस वेबाइसट पर आपको कर्फ्यू पास के लिए ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करें। इसके बाद दूसरे टैब में नई विंडो खुले जाएगी, जिसमें अपनी भाषा (हिंदी और अंग्रेजी) चुनें। फिर आप किस काम के लिए पास बनवाना चाहते हैं इसकी पूरी जानकारी देनी होगी।