पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई के महीनें में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव 2016 में मात्र 3 सीटों पर सिमटने वाली बीजेपी इस बार प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी टीएमसी को टक्कर देती दिख रही है। बीजेपी के नेता राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं।
दूसरी ओर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी चुनावी दंगल में हैं। सीएम बनर्जी समेत पार्टी के बड़े नेता लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी बीजेपी के लोगों को काफी पहले से ही ‘बाहरी’ बताते आ रहे हैं।
जिसे लेकर अब सियासत शुरु हो गई है। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बाहरी वाले बयान को लेकर ममता बनर्जी और टीएमसपी पर जोरदार हमला बोला है।
‘TMC को अलविदा करने का समय आ गया है’
आज बुधवार को दिलीप घोष ने कहा, ‘इस सरकार को (टीएमसी सरकार) को अलविदा करने का समय आ गया है। उनकी पत्नी विदेश से आई हैं, रणनीतिकार बिहार से आए हैं और हम विदेशी हैं।‘
दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर टीएमसी के लिए काम कर रहे हैं। जो मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बीबी रुजिरा नरुला मूल रुप से थाईलैंड की रहने वाली है। जिसपर बीजेपी अध्यक्ष ने टिप्पणी की है।
पिछले दिनों दिलीप घोष ने देवी दुर्गा को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी। जिसपर टीएमसी की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई थी। इस मसले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि ‘दीदी वास्तव में दुर्गा के नाम पर वैतरणी पार करने की कोशिश कर रही हैं। कोई भी मुक्ति नहीं दे सकता है, हम ही मुक्ति देंगे। अब पागल सरकार की कोई जरुरत नहीं है।‘
जानें, क्या था दिलीप घोष का पूरा बयान?
बता दें, पिछले दिनों दिलीप घोष ने एक प्राइवेट चैनल पर इंटरव्यू के दौरान देवी दुर्गा पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, ‘भगवान राजा थे, गांधी जी ने भी राम राज्य की कल्पना की थी। दुर्गा पता नहीं कहा से आ जाती है। वह तो राम की अराधना करती थी। आप दुर्गा और राम की तुलना कैसे कर सकते हैं। भगवान राम राजा थे, मर्यादा पुरुषोतम थे, दुर्गा पता नहीं कहा से ले आते हैं।‘
गौरतलब है कि प्रदेश की 293 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। बंगाल में देवी दुर्गा का दर्जा सबेस ऊपर है। पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा और काली पूजा देश और दुनिया में प्रसिद्ध है। ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर सियासत तेज हो गई है।