पश्चिम बंगाल में इन दिनों विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) को लेकर तैयारियां चरम पर है। प्रदेश में दो चरण का चुनाव हो चुका है। 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 60 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
प्रदेश की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम (Nandigram seat) में भी दूसरे चरण में चुनाव संपन्न हो गए। सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी पार्टियों के बीच जमकर बयानबाजियां हो रही है।
इसी बीच ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि चुनाव खत्म होने दो, उसके बाद कान पकड़ के खींच लाऊंगी।
‘चुनाव खत्म होने दो…’
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रही हैं कि ‘चुनाव खत्म होने दो, बंगाल का चुनाव होने दो। फिर हम देंखेंगे कि किस धान में कितने चावल हैं? कौन गद्दार कब तक संरक्षण दे पाता है। कहां जाएंगे दिल्ली बिहार…, कहां जाएंगे उत्तर प्रदेश या राजस्थान। जहां भी जाओ रबीन मन्ना की हत्या कर छूट जाओगे? उनके कान पकड़ खींच लाऊंगी, जहां भी जाओ और भी कई केस है। केस निकाल बाहर करेंगे, बहुत भद्रता किए हैं अब नहीं छोड़ेंगे।’
पीएम ने भी किया है कटाक्ष
प्रदेश में लगातार चुनौतियों का सामना कर रही ममता बनर्जी के गुस्से को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से कई बार सवाल भी उठाए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी जनसभाओं में कई बार ममता बनर्जी के गुस्से को लेकर माखौल उड़ाया है और कटाक्ष किया है। हर बार पीएम को एक ही सवाल होता है कि दीदी को इतना गुस्सा क्यों होता है?
बंगाल में बेहतरीन रहा है टीएमसी का परफॉरमेंस
बता दें, ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी पिछले 10 सालों से बंगाल की सत्ता में है। पिछले दोनों ही विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी लगातार तीसरी बार प्रदेश की सत्ता में बहुमत से ही सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है।
सीएम बनर्जी की पार्टी के कई नेता अब पाला बदल चुके हैं और दूसरी पार्टियों के टिकट से चुनावी दंगल में है। लेकिन ममता बनर्जी अभी भी प्रदेश की सत्ता में वापसी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रही है।
जहां तब बंगाल में बीजेपी के परफॉर्मेंस की बात करें तो टीएमसी के मुकाबले बीजेपी आस-पास भी नहीं है। लेकिन बीजेपी की ओर से लगातार इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया जा रहा है।