बंगाल चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी को हराकर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है।
राज्य में 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होने वाला है। पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार ने जोर पकड़ लिया है और नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
‘मुझसे डर रहे थे बीजेपी वाले’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज यहां क्यों आई हूं पता है आपको। मुझे बहुत मारा गया है, मेरे सिर पर चोट है। कमर में मारा गया है, हाथ पर मारा गया है, पेट में मारा गया है, आंख में मारा गया है। पांव बाकी था अब वह भी जख्मी कर दिया।
सीएम ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘मुझसे डर रहे थे। सोच रहे थे बीजेपी वाले कि अगर मैं चुनाव में घूमूंगी तो बीजेपी बुरी तरह हारेगी, इसीलिए ममता का पांव जब्त कर दिया। लेकिन उनको पता नहीं कि ममता बनर्जी टूट सकती है झुक नहीं सकती। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मेरा एक पांव खराब होने के बावजूद मैं अपनी मां-बहनों के पांव से घूम रही हूं। मां-बहनों के सम्मान की रक्षा कर रही हूं।‘
टीएमसी चीफ ने आरोप लगाया कि ‘बीजेपी केवल झूठे वादे करती है, क्या किसी को 15 लाख रुपये मिले? बीजेपी मीर जाफर (गद्दार, जिसकी वजह से अंग्रेस भारत में पैर जमा पाए) और डकैत की पार्टी है। यूपी में आज क्या हो रहा है, महिलाओं और दलितों की हालत यूपी में खराब है।‘
2016 में टीएमसी को मिली थी 211 सीटों पर जीत
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरे चरण का 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पाचंवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सांतवा चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को संपन्न होगा।
गौरतलब है कि पिछले चुनाव में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल किया था। इस बार बीजेपी टीएमसी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है लेकिन बंगाल में टीएमसी के वर्चस्व को नकारा नहीं जा सकता। चुनाव में लड़ाई तो कांटे की होने वाली है जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।