पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) चल रहे हैं। इस चुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है। प्रदेश की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करते आ रही है।
बीजेपी के तमाम बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। थर्ड फ्रंट पर कांग्रेस-ISF-लेफ्ट गठबंधन ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को टक्कर देने की तैयारी में हैं। इसी बीच TMC सुप्रिमो ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनावों में 70 सीटें भी नही जीत पाएगी।
ममता बनर्जी ने बोला हमला
बीते दिन बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी को निशाने पर लिया। साथ ही पीएम मोदी के उस दावे पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने पहले चार चरणों में 100 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया था। उन्होंने कहा, बीजेपी राज्य विधानसभा की 294 में से 70 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा है कि जिन 135 सीटों पर चुनाव हुए हैं, उनमें से 100 सीटें भाजपा पहले ही जीत चुकी है। मैं कह सकती हूं कि चुनाव समाप्त होने के बाद भाजपा को कुल 294 सीटों में से 70 भी नहीं मिलेंगी।‘
केंद्र सरकार नहीं दे रही राज्य सरकार की अपील का जवाब
उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए बाहरी लोगों को लेकर आई जिससे कोरोना के मामले बढ़े। सीएम ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार राज्य की बहुसंख्यक जनता को टीका लगाने की राज्य सरकार की अपील का जवाब नहीं दे रही है, जिससे कोरोना को रोकने में मदद मिल सकती है। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक ही मुद्दे पर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग बातें बताकर झूठ फैला रही है।
क्या तीसरी बार बंगाल में जमेगा ममता का सिक्का?
बता दें, पश्चिम बंगाल में 4 चरणों के मतदान हो चुके हैं। अगले 4 चरणों के मतदान आने वाले कुछ ही दिनों में होने वाले हैं। राज्य की 135 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं…शेष सीटों पर मतदान 29 अप्रैल तक पूरे हो जाएंगे। 2 मई को चुनावी मतगणना होगी और तय होगा कि बंगाल की सियासत में किसका सिक्का जमेगा।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारियों में लगी हुई है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। इस बार भी टीएमसी की तैयारी कुछ वैसी ही नजर आ रही है।
दूसरी ओर अगर बीजेपी की बात करें तो बंगाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बंगाल चुनाव 2016 में बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी।