पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरु हो चुके है। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी के किले में सेंधमारी करने के प्रयास में लगी हुई है। टीएमसी के कई बड़े नेता पिछले कुछ महीनों में बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसी बीच एक बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर पर लगी गंदगी कपड़े से साफ किया है। जिसे लेकर चारो ओर बीजेपी नेता की तारीफ हो रही है।
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने देख कर किया इग्नोर
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने ममता बनर्जी के पोस्टर पर गुटखा गिराया था। टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उसे देख कर इग्नोर कर गए, लेकिन बीजेपी नेता शिष्टाचार दिखाया और पोस्टर को साफ कर दिया। बीजेपी नेता ने कहा, कुछ उपद्रवियों ने हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्रीमति की तस्वीरों पर गुटखा गिराया था। ये हरकत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद निंदनीय है।‘
उन्होंने कहा, ‘यह अधिक आश्चर्यजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक अपनी बैठकों में शामिल होने के लिए बाघजतिन पार्क जा रहे हैं, पोस्टर पर गिरे गुटखे को भी देख रहे है, लेकिन तस्वीर से गंदगी हटाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। बीजेपी नेता ने स्पष्ट किया कि देश के एक समझदार नागरिक होने के नाते उन्होंने पोस्टर पर लगी गंदगी को हटाया।
बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक
बता दें, पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बंगाल की राजनीतिक गलियारों में हलचले काफी तेज हो गई है। बीजेपी नेता आगामी चुनाव में 293 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा कर रहे हैं।
लेकिन पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन शुरु से ही निराशाजनक रहा है। विधानसभा चुनाव 2016 में बीजेपी को मात्र 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी पिछले 2 बार से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती आ रही है। ऐसे में बंगाल में स्थिति क्या होगी, यह आने वाले कुछ ही महीनों में पता चल जाएगा।