West Bengal Election 2021: बीजेपी का बड़ा फैसला, अब पार्टी नहीं करेगी कोई बड़ी चुनावी जनसभा

By Awanish Tiwari | Posted on 20th Apr 2021 | देश
BJP, WB Election 2021

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों में लगी हुई है। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) टीएमसी को टक्कर देने का दावा करते आ रही है। साथ ही कांग्रेस-लेफ्ट और ISF गठबंधन थर्ड फ्रंट के रुप में चुनावी दंगल में है। देश में कोरोना के मामले भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। 

पिछले दिनों कोरोना के खतरे को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद ममता बनर्जी ने अपनी कुछ रैलियां कैंसिल कर दी तो कुछ चुनावी रैलियों का समय कम कर दिया। इसी बीच खबर है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान अब कोई भी बड़ी जनसभा नहीं करेगी। West Bengal Election 2021: बीजेपी का बड़ा फैसला, अब पार्टी नहीं करेगी कोई बड़ी चुनावी जनसभा

‘खुले में होगी चुनावी सभाएं’

बीजेपी की ओर से जारी प्रेस रीलीज में यह बात कही गई। बीजेपी ने कहा है पीएम मोदी और अन्य नेता छोटी-छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं में अधिकतम 500 लोग आ सकेंगे। पार्टी ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना बहुत जरूरी है इसलिए पश्चिम बंगाल में बड़े राजनीतिक आयोजन रोकने का फैसला किया गया है।

बीजेपी की ओर से कहा गया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और इस संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूर्ण होना बहुत जरुरी है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्णय लिया है कि अब पश्चिम बंगाल में छोटी जनसभाएं ही आयोजित की जाएंगी।

प्रेस रीलीज में कहा गया कि पार्टी की छोटी चुनावी सभाएं खुले स्थानों पर होंगी और कोविड गाइडलाइन के मुताबिक होंगी।

बंगाल में 6 करोड़ मास्क और सैनिटाइजर बांटेगी बीजेपी

बता दें, देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 1750 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 20,31,977 पहुंच गई है। 

देश में अभी तक 1,31,08,552 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। वहीं, 18,530 लोगों की मौत हो गई है। बंगाल में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में एक्टिव मामले 53,418 पहुंच गए हैं और अभी तक 10,606 लोगों की मौत हो गई है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में छह करोड़ मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने का लक्ष्य रखा है।

Awanish  Tiwari
Awanish Tiwari
अवनीश एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करतें है। इन्हें इतिहास, पॉलिटिक्स, विदेश और देश की खबरों पर अच्छी पकड़ हैं। अवनीश को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 4 वर्षों का अनुभव है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.