पश्चिम बंगाल (West Bengal Election) में अंतिम 4 चरणों के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जोर-शोर से लगी है। देश में कोरोना के मामले हर रोज 2 लाख के करीब आ रहे हैं लेकिन नेताओं की चुनावी जनसभा में लोगों की भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग ना के बराबर देखने को मिल रही।
नेताओं की हर रैलियों में लोगों की भीड़ बेतहाशा देखने को मिल रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने राहुल गांधी को टूरिस्ट पॉलिटिशियन करार दिया है। साथ ही प्रदेश की TMC सरकार और सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भी निशाने पर लिया।
अमित शाह ने बोला जोरदार हमला
केंद्रीय गृहमंत्री (Amit Shah) ने बीजेपी के DNA का मतलब समझाते हुए कहा, हमारे DNA का मतलब डी- डेवलपमेंट यानी विकास, एन- नैशनलिटी यानी देशभक्ति और ए- आत्मनिर्भर भारत है। उन्होंने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘दीदी मतुआ, नामशूद्र समुदाय के लोगों को नागरिकता देने की इच्छुक नहीं है क्योंकि उनका वोटबैंक यह नहीं चाहता है, भाजपा इन सभी को नागरिकता देगी।‘
अमित शाह ने कहा, घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, कांग्रेस घुसपैठियों को रोक नहीं सकते। उन्होंने चुनावी रैली में मतुआ और नामशूद्र समुदाय के लोगों समेत शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 100 करोड़ रुपये का एक कोष बनाने का ऐलान किया।
गृहमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो 70 साल से यहां आए हैं, वो अपने ही देश में शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, उनको भाजपा नागरिकता देने का काम करेगी। नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 100 करोड़ का फंड बनाया जाएगा।‘
‘70 सीटें भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी’
बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 4 चरणों में 135 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में 4 चरणों में शेष सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। प्रदेश की सत्ताधारी टीएमसी ममता बनर्जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की बात कहते आ रही है।
वहीं, बीजेपी नेता इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने और सरकार बनाने का दावा करते आ रहे हैं। दूसरी ओर ममता बनर्जी ने दावा किया है कि बीजेपी इस चुनाव में 70 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।