देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी की हालत पतली कर दी है। कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में महंगाई की मार झेल रही देश की जनता से सरकार डीजल और पेट्रोल पर मनमाना टैक्स वसूल कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत की जनता को निचोड़ा जा रहा है। देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है। जो आजादी के बाद अभी तक का सबसे ज्यादा रेट है।
वहीं, डीजल भी पेट्रोल के पीछे सरपट भागा जा रहा है। कई राज्यों में डीजल की कीमत 90 रुपये के करीब पहुंच गई है। विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स की कटौती करने की अपील की जा रही है लेकिन सरकार की ओर से किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही। देश की जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तेल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।
मई के बाद 8 बार हुई है कीमतों में वृद्धि
ममता बनर्जी ने इस बावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र द्वारा लगाए गए करों को कम किया जाए ताकि देश में महंगाई नियंत्रित किया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘मई के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 बार बढ़ोत्तरी की गई है, जिसमें से 6 बार जून में हुई है। ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी से आम लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और देश में मुद्रास्फीति को सीधे प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत सौ के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस बढ़ोतरी से आम लोग परेशान हैं।‘
सीएम बनर्जी ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, साल 2014-15 में आपकी सरकार, भारत सरकार का तेल और पेट्रोलियम उत्पादों से होने वाले टैक्स कलेक्शन में 370 फीसदी का उछाल आया है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की सरकार ने आम लोगों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में छूट दी है।
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करेगी टीएमसी
बताते चले कि ममता बनर्जी ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ उनकी पार्टी पूरे पश्चिम बंगाल में 10 और 11 जुलाई को प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत RS.105.62/L है, तो दिल्ली में RS. 99.51 प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। बिहार के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।