पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में ममता बनर्जी के नेतृत्व मे तृणमूल कांग्रेस ने बेहतरीन जीत हासिल की। जिसके बाद ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री बनी। सरकार बनने के बाद से ही राज्य में बीजेपी और टीएमसी के बीच टकराव जारी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आये दिन तमाम मुद्दों पर केंद्र सरकार को निशाने पर लेते दिख रही है।
वहीं, बीजेपी लगातार राज्य की टीएमसी सरकार को निशाने पर ले रही है। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने इस चुनाव में जमकर प्रचार किया था लेकिन बीजेपी को जीत नसीब नहीं हुई।
हालांकि, पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसी बीच सीएम बनर्जी ने बीजेपी पर चुनाव आयोग से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग की मदद से ही बीजेपी को अच्छी सीटें मिली, वरना बीजेपी 30 से नीचे ही लटक जाती।
ममता बनर्जी ने लगाया बड़ा आरोप
बंगाल विधानसभा में कार्यवाही के दौरान ममता बनर्जी ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘मैंने जहां से चुनाव लड़ा वहां देखा, लोगों को डराया जा रहा था और उन्हें वोट करने से रोका जा रहा था। अगर चुनाव आयोग ने मदद न की होती तो बीजेपी 30 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाती। मैं यह कह सकती हूं।‘
दरअसल, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। जहां बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के हाथों उन्हें हार मिली थी। वोटिंग के दौरान इस सीट पर दौरा करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्रीय सुरक्षी बाल लोगों को वोट देने से रोक रहे हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस पर नाराजगी जताई थी और सीएम बनर्जी के बयान को गलत बताया था।
‘मौजूदा बीजेपी किसी का सम्मान नहीं करती’
पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र के दौरान ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘मेरे अटलजी, आडवाणी जी, राजनाथ जी के साथ अच्छे रिश्ते थे लेकिन मौजूदा बीजेपी किसी का सम्मान नहीं करती। उन्हें दूसरों से बात करना नहीं आता।’
बताते चले कि 294 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में टीएमसी का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2011 में पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की और ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार बनाया।
जिसके बाद बंगाल चुनाव 2016 में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल किया था, तब बीजेपी के मात्र 3 सीटों पर जीत मिली थी। अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी के हिस्से में 77 सीटें आई है।