पश्चिम बंगाल की सियासत में विधानसभा चुनाव के समय से ही बवाल मचा हुआ है। चुनाव में बेहतरीन जीत हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के नेता आये दिन एक दूसरे को निशाने पर लेते हैं। राज्य के कई हिस्सों में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़प की खबरें सामने आती रहती है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य की मुख्यमंत्री आमने-सामने हैं।
ममता बनर्जी राज्यपाल पर हमला बोलते हुए कई बार केंद्र सरकार को भी लपेटे में ले चुकी है। इसी बीच उन्होंने राजनीतिक कटुता से ऊपर उठकर एक बड़ा कदम उठाया है। जब राज्य में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है, तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े राजनेताओं को बंगाल का आम भेजा है।
इन नेताओं को सीएम बनर्जी ने भेजा आम
खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पश्चिम बंगाल के मीठे आम उपहार के तौर पर भेजे हैं। मुख्यमंत्री ने बंगाल के बेहद स्वादिष्ट “हिमसागर” और “लंगड़ा” आम इन सभी विशिष्ट नेताओं को भेजा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आम भेजा है।
ममता बनर्जी द्वारा आम भेजे जाने को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि सौजन्यता होनी ही चाहिए लेकिन यह सिर्फ आम तक सीमित न रहे यह बातचीत और कार्यों में भी दिखनी चाहिए।
पीएम मोदी को उपहार भेजती रही हैं सीएम
बताते चले कि टीएमसी चीफ और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम भेजने की परंपरा साल 2011 से ही शुरु की है। जब वह पहली बार पश्चिम बंगाल की सीएम बनी थी। वह अक्सर दुर्गा पूजा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को भी उपहार भेजती रहती है। पीएम कई दफा इसका जिक्र भी कर चुके हैं। ममता बनर्जी पीएम मोदी को उपहार के तौर पर बंगाली कुर्ता या बंगाल की स्वादिष्ट मिठाईयां भी भेजती रही है। राजनीतिक मतभेद के इतर सौजन्यता के मामले में ममता बनर्जी कभी पीछे नहीं रही हैं। इस बार भी उनके इस कदम की चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है।