लोकसभा चुनाव 2024 में अभी करीब 3 साल का समय बचा है लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से ही अपनी तैयारियों में लग गई है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2022 में रिकार्ड जीत हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस के हौसले बुलंद है। ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का ऐलान कर चुकी है।
मौजूदा समय में सीएम बनर्जी दिल्ली दौरे पर है। साथ ही देश की सियासत में इस बात की चर्चा तेज है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर थर्ड फ्रंट बना सकती है। अब थर्ड फ्रंट का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर बयानबाजी शुरु हो गई है। ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज कर दी है।
संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
संजय राउत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे देश का नेतृत्व करने में सक्षम है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे देश का नेतृत्व करने के लिए बेहतरीन नेता हैं। ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के बीच शिवसेना का यह रुप विपक्षी खेमे को असहज कर सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंची है।
इस दौरान वह विपक्षी पार्टियों के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और आनंद शर्मा से भी मुलाकात की है। उन्होंने आज शाम 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। बुधवार को वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकती है। इनके अलावा वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी से भी मुलाकात कर सकती है।
विपक्ष का बड़ा चेहरा बनकर उभरी है सीएम बनर्जी
बताते चले कि ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी है। राज्य की 294 विधानसभा सीटों में टीएमसी को 213 सीटों पर बेहतरीन जीत मिली। बीजेपी तमाम कोशिशों के बावजूद मात्र 77 सीटों पर सिमट गई। राज्य में बीजेपी को जबरदस्त मात देने के बाद ममता बनर्जी विपक्ष का एक बड़ा चेहरा बनकर उभरी है। शहीद दिवस के दिन लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का ऐलान भी कर दिया है। ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में स्थिति क्या होगी, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है।