पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त देकर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाई। ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी है।
अब ममता बनर्जी ने खुद राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मोदी के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट होने का आह्वान किया है। वह आने वाले कुछ ही दिनों में दिल्ली का दौरा करने वाली है।
जहां पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत विपक्ष के भी कई नेताओं से ममता बनर्जी मुलाकात करने वाली है। इसी बीच वह टीएमसी के संसदीय दल की अध्यक्ष बन गई है। अब वह ऐसे गिने-चुने नेताओं में से एक हो गई है, जिन्होंने बिना सांसद बने ही संसदीय दल की अध्यक्षता की है। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज हो गई है।
7 बार सांसद रह चुकी हैं बनर्जी
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बीते दिन शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी सात बार सांसद रह चुकी है। वह संसदीय दल को निर्देश देने के लिए तैयार हैं। यह एक रणनीतिक फैसला है।‘ दिल्ली जाने से पहले उन्होंने अपने सांसद सुदीप बंद्दोपाध्याय को चेयरमैन के पद से हटाकर खुद इसकी जिम्मेदारी संभाल ली है।
विधायक और सांसद नहीं है ममता बनर्जी
दरअसल, ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव 2021 में नंदीग्राम विधानसभा सीट से सुवेंदु अधिकारी के हाथों करारी हार मिली थी। उन्होंने यह हार स्वीकार नहीं की है और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
लेकिन सामान्य तौर पर देखें तो ममता बनर्जी मौजूदा समय में विधायक भी नहीं है लेकिन सीएम की कुर्सी पर विराजमान है। दूसरी ओर ममता बनर्जी सांसद भी नहीं है लेकिन पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष बन गई है।
सोनिया गांधी भी कर चुकी है ऐसा
बताते चले कि बिना सांसद बने संसदीय दल की नेता बनने वाली लिस्ट में ममता बनर्जी पहली नेता नहीं है। इससे पहले कांग्रेस नेता सोनियां गांधी भी ऐसा कर चुकी है। साल 1998 में उन्होंने जब कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी तब उन्हें संसदीय दल का अध्यक्ष बनाया गया था। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में रिकार्ड जीत हासिल की। जिसके बाद वह अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लग गई है। उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों का साथ आने और बीजीपे की खिलाफ अलग फ्रंट बनाने की भी बात कही है।