पश्चिम बंगाल की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों हलचलें काफी तेज है। राज्य की ममता बनर्जी सरकार और प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच जमकर बयानबाजियां हो रही है। ममता बनर्जी राज्यपाल पर बीजेपी का आदमी होने का आरोप लगा चुकी है। साथ ही सरकार के कामों में राज्यपाल की दखलअंदाजी को लेकर भी वह कई बार सवाल उठा चुकी है।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को राज्यपाल को हटाए जाने को लेकर पत्र भी लिखा है। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से जगदीप धनखड़ को निशाने पर लिया है। ममता बनर्जी ने राज्यपाल को भ्रष्टाचारी बताया है।
उन्होंने राज्यपाल के हाल के दौरे पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उत्तर बंगाल को विभाजित करने की साजिश रची जा रही है। जिसपर राज्यपाल ने सीएम बनर्जी के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है।
जमकर हो रहे आरोप-प्रत्यारोप
ममता बनर्जी ने कहा है कि मैंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाने के लिए तीन पत्र लिखे हैं, वह एक भ्रष्ट आदमी है। उन्होंने राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका नाम 1996 में हवाला जैन मामले की चार्टशीट में था।
सीएम के आरोपों पर पलटवार करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘हवाला मामले में कोई भी दोषी नहीं पाया गया था। आखिर वह कौन सी चार्जशीट है, जिसमें गवर्नर का नाम है? कोई भी ऐसा डॉक्युमेंट नहीं है। यह साफ तौर पर गलत जानकारी देना है।‘
विधानसभा स्पीकर ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि राज्यपाल सदन के कामकाज में अत्यधिक दखलंदाजी कर रहे हैं। खुद ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख चुकी हैं कि जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से हटाया जाए।
राज्यपाल को हटाए जाने की मांग कर रही हैं सीएम बनर्जी
बता दें, साल 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद से ही जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर राज्यपाल ममता बनर्जी को निशाने पर लेते रहते हैं। तो वहीं, सत्ताधारी पार्टी की ओर से भी आये दिन राज्यपाल को निशाने पर लिया जाता रहा है। लगातार तीसरी बार प्रदेश की सत्ता में आई ममता बनर्जी जल्द से जल्द राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हटाए जाने की मांग कर रही है।