Bengal Elections 2021: ममता की चोट..साजिश या फिर हादसा? जानिए घटना पर किसने क्या कहा?

By Ruchi Mehra | Posted on 11th Mar 2021 | देश
mamata banerjee injury, bengal election

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट। बुधवार को सीएम ममता नामांकन के लिए नंदीग्राम गई थीं। यहां चुनाव प्रचार के दौरान ही ममता को चोट लग गई। जिसके बाद उनको कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 


डॉक्टरों ने ममता की हेल्थ पर दी ये अपडेट 

अस्पताल में ममता बनर्जी का एक्स-रे भी हुआ। अब ममता बनर्जी की हेल्थ पर बड़ी अपडेट सामने आई है। डॉक्टरों ने बताया कि उनको बाएं टखरे और पैर की हड्डियों में गंभीर चोट लगी है। साथ में उनके दाहिने हाथगर्दन और कलाई में भी चोट आईं। ममता बनर्जी के पैर पर प्लास्टर चढ़ा है। डॉक्टरों के अनुसार इस घटना के बाद से ही ममता बनर्जी सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत कर रही हैं। वहीं बंगाल चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) आज अपना मेनिफेस्टो जारी करने वाली थीं, लेकिन अब वो जारी नहीं होगा। 


TMC-बीजेपी और कांग्रेस का इस पर क्या कहना?

चुनावों के बीच ममता बनर्जी को लगी इस चोट को लेकर राज्य की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। जहां एक तरफ TMC इसको साजिश बता रही है। ममता का कहना है कि उन पर हमला किया गया। 

ममता के अनुसार वो कार के बाहर खड़ी थीं, जिसका दरवाजा खुला हुआ था। वो रियापारा मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थीं। इसी दौरान कुछ लोग कार के पास आए और उन्होनें दरवाजे को धक्का दे दिया। बनर्जी का कहना है कि कार का दरवाजा उनके पैर पर लगा। जिसके चलते उनके पैर में सूजन आई और बुखार जैसा भी लग रहा है। उन्होनें इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश होने का आरोप लगाया और कहा कि इस दौरान कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था। 


ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपीरविवार मई को बंगाल के लोगों की शक्ति को देखने के बाद खुद को कोसेगी।


इसके अलावा घटना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी नाटक कर रही है। यही नहीं बीजेपी ने तो घटना को लेकर सीबीआई जांच तक की मांग कर दी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर कथित हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा नंदीग्राम में ममता को मुश्किलें दिख रही हैं, जिसकी वजह से वो सहानुभूति  पाने के लिए 'पाखंड' कर रही हैं। 


चुनाव आयोग से शिकायत

वहीं ममता पर हुए इस कथित हमले के मामले को लेकर TMC ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की। कथित हमले को लेकर निर्वाचन आयोग ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रिपोर्ट तलब की। सीईओ ने संबंधित जिला अधिकारी से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। 

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.