देश के कई राज्यों में इस वक्त चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई
हैं। पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए मतदान होना ह । बंगाल की 30, तो
वहीं असम क 39 सीटों पर वोटिंग जारी हैं।
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुए। वहीं दोनों राज्यों में 27 मार्च को पहले चरण के
लिए मतदान हुआ था। बंगाल में आठ तो पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में विधानसभा के
चुनाव हो रहे हैं। आइए आपको हम दूसरे चरण के चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के
बारे में बताते हैं…
5:47 PM- बंगाल में अब तक 80 फीसदी वोटिंग
बंगाल के वोटर्स में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे चरण के लिए बड़ी संख्या में लोग वोट कर रहे है। शाम 5 बजे तक यहां 80.43 फीसदी वोटिंग हुई।
4:15 PM- ‘मतदान के दिन रैली क्यों करते हैं पीएम?’
नंदीग्राम में ममता बनर्जी बोली कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है। नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगी। हमें यहां पर 90 फीसदी वोट मिले हैं। साथ ही उन्होंने ये कहा कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री रैली क्यों करते हैं? क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं?
2:25 PM- पोलिंग बूथ पहुंची ममता
सीएम ममता दोपहर को नंदीग्राम के बोया पोलिंग बूथ पहुंचीं। टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। ममता ने यहां अधिकारियों से वोटिंग में आ रही दिक्कतों का भी जिक्र किया। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग वोटरों को बूथ पर नहीं आने दे रहे हैं। इसके विरोध में ममता बनर्जी पोलिंग बूथ पर ही धरने पर बैठ गई। यहां उन्होंने बूथ से बैठकर ही राज्यपाल जगदीप धनकड़ से फोन पर बात की। ममता ने कहा कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं
2:07
PM- बंगाल में बंपर वोटिंग
पश्चिम बंगाल में
मतदान की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। दोपहर डेढ़ बजे तक 58.15 प्रतिशत वोटिंग हुई
है। वहीं असम में अब तक 48.26 फीसदी वोट डाले गए।
1:05 PM- दोपहर 12 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
बंगाल और असम में वोटिंग की रफ्तार बढ़
रहगी है। दोपहर 12 बजे तक बंगाल में 37.42 फीसदी और असम में 27.45 प्रतिशत मतदान
हुआ।
11:25 AM- बंगाल में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। पश्चिम
बंगाल में सुबह 11 बजे तक 24.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि असम में 18.40 फीसदी वोटिंग
हुईं।
11:05 AM- बीजेपी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी
नंदीग्राम
में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने सुसाइड कर ली। खुदकुशी करने वाले कार्यकर्ता का नाम
उदय शंकर बताया जा रहा है। बीजेपी का आरोप है कि TMC के आतंक की वजह से उदय शंकर ने
खुदकुशी की। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
10:40 AM- माकपा कार्यकर्ताओं का टायर जलाकर प्रदर्शन
बंगाल के घटल में माकपा कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उनका ये आरोप है कि TMC कार्यकर्ता ने वोट नहीं डालने दे रहे। उनको रास्ते में रोक दिया गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
10:22 AM- बूथ पर भिड़े बीजेपी-TMC कार्यकर्ता
बंगाल में वोटिंग के बीच डेबरा में बीजेपी-TMC कार्यकर्ता बूथ पर ही भिड़ गए। पहले बीजेपी की प्रत्याशी भारती घोष ने यहां पर एजेंट को धमकाने का आरोप लगाया था। वहीं इसके बाद TMC ने बीजेपी पर पैसा बांटने का आरोप लगाया। वहीं, डेबरा पोलिंग बूथ पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया है।
09:50 AM- सुबह 9 बजे तक का आंकड़ा
बंगाल और असम में जारी दूसरे चरण के चुनाव का सुबह 9 बजे तक का
आंकड़ा सामने आया। अब तक बंगाल में 15.72 प्रतिशत और असम में 10.51 फीसदी मतदान
हुआ।
09:20 AM- बीजेपी उम्मीदवार ने लगाया बड़ा आरोप
वोटिंग के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। डेबरा सीट से बीजेपी
प्रत्याशी भारती घोष ने ये आरोप लगाया कि TMC के गुड़ों ने उनके पोलिंग एजेंट को घेर लिया। साथ
में मतदान केंद्र पर नहीं जाने दिया। भारती घोष ने टीएमसी पर वोटरों को धमकाने का
आरोप लगाया।
08:00 AM- सुवेंदु अधिकारी ने डाला वोट
नंदीग्राम सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु ने गुरुवार सुबह अपना वोट
डाला। वो वोटिंग के लिए बाइक से पहुंचे। इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जनता
विकास के मुद्दे पर वोट कर रही है। इस दौरान उन्होनें जनता से वोट करने की अपील भी
की। यहां उनकी टक्कर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से हैं।
07:35 AM- ‘हमारे समर्थकों को वोट नही डालने दिया जा रहा’
वोटिंग के बीच TMC ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। TMC का कहना है कि कई जगहों पर उनके समर्थकों को वोट नहीं डालने दिए जा रहे। मेदिनीपुर,
साउथ 24 परगना में पार्टी का ये आरोप है कि उनके लोगों को वोट नहीं
डालने दिया जा रहा। मेदिनीपुर में TMC प्रत्याशी ने कहा कि
उनके पोलिंग एजेंट को हाउस अरेस्ट किया गया।
07:30 AM- नंदीग्राम के वोटर्स में भारी उत्साह
बंगाल की नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच जो
चुनावी मुकाबला चल रहा है, उस पर सभी की निगाहें टिकीं है। यहां पर वोटर्स में भी
वोटिंग के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथ नंबर 110 पर सुबह से ही लंबी
कतारें लगी है।
07:02 AM- बंगाल-असम में वोटिंग शुरू
बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। बंगाल में
30 सीटों पर वोटिंग होगीं। यहां 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगीं।
पश्चिम बंगाल में जो सीट सबसे ज्यादा चर्चाओं में बनी हैं, वो नंदीग्राम की है।
यहां भी आज ही वोटिंग होगीं। इस सीट पर सीएम ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी मैदान
में है। वहीं बात असम की करें तो यहां पर आज 39 सीटों पर चुनाव हो रहे है।