उत्तर प्रदेश में एक बारात को दुल्हे की जिद की वजह से बिना दुल्हन लिए बिना वापस जाना पड़ा क्योंकि दुल्हे ने दहेज़ में क्रेएटा कार की मांग की थी और शादी के दौरान वो इस मांग पर अड़ गया. क्रेएटा कार नहीं मिलने पर नाराज दुल्हे ने निकाह करने से इनकार कर दिया जिसके बाद यहाँ पर हंगामा हो गया और दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात को बंधक बना लिया . वहीं इसके बाद यहाँ पर समझौता हुआ और हंगामे के बीच दुल्हे पक्ष ने 17 लाख 25 हज़ार रुपये दिया जिसके बाद दूल्हा बारात के साथ बिना दुल्हन वापस लौट पाया.
Also Read- भारत में फिर आया कोरोना, जानिए कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1.
कार की वजह से नाराज हुआ दूल्हा
जानकारी के अनुसार, ये मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना अगौता क्षेत्र के गांव बागवाला का है. यहां पर भोजपुर के गांव कलछीना से एक बारात आई थी. वहीं बारात के आने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने बारात का बड़ी ही अच्छी तरह से स्वागत किया और बारातियों को नाश्ता भी दिया. इसके बाद बारात ने जमकर डीजे पर डांस किया लेकिन मामला उस समय खराब हो गया जब इस शादी में हंगामा हुआ और हंगामा दूल्हे की वजह से हुआ. शादी में दूल्हा इस बात से नाराज हो गया कि उसने देहज में क्रेएटा कार मांगी थी लेकिन उसे दहेज में ब्रेजा कार दी जा रही है.
साढ़े 17 लाख में हुआ समझौता
वहीं इस बात को लेकर दूल्हा अड़ गया कि दहेज में क्रेटा गाड़ी देनी तय थी, तो उसके बदले दूसरी गाड़ी क्यों दी जा रही है. इसके बाद दूल्हा निकाह करने से इनकार करने लगा. जिसके बाद यहाँ पर हंगामा हो गया और इसके बाद दुल्हन पक्ष ने पूरी बारात को बंधक बना लिया. वहीँ इसके बाद मामला इस कदर बढ़ा कि शादी में खर्च हुए 17 लाख 25 हज़ार रुपये वापस लौटने की सहमति बनी और इस तरह से ये बवाल शांत हुआ. दूल्हा पक्ष ने 17.25 लाख रुपये में से 12 लाख 50 हज़ार रुपये नकद लौटाए और शेष रकम लौटने तक कार और सोने के गहने गिरवी रखे. भुगतान के बाद ग्रामीणों ने दूल्हा और बारात को छोड़ दिया और इसके बाद दूल्हा अपनी बारात के साथ बिना दुल्हन लिए वापस चला गया.
वहीं इसके बाद कलछीना से आई कार लौटने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने आनन-फानन में रिश्ता तया किया और पास के ही गांव से बारात बुलाकर बेटी का निकाह करा दिया. सुबह लड़की को विदा कर दिया.
Also Read- चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के 4 महीने बाद ISRO को मिली बड़ी कामयाबी.