राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तर भारत में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस बीच शुक्रवार से ही मौसम बदलने की खबरें सामने आयी हैं। दरअसल, आज से कई सारे राज्यों में झमाझम बारिश होने वाली है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ने की संभावना है। दिल्ली, राजस्थान समेत अलग अलग राज्यों में मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक बारिश होने का आसार जताए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का मिनिमम टेंप्रेचर 10 डिग्री और मैक्सिमम टेंप्रेचर 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो राजधानी लखनऊ में भी आज आसार हैं कि बादल छाए रहेंगे और सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया होगा। आज का मिनिमम टेम्प्रेचर होगा 7 डिग्री सेल्सियस तो वहीं यहां पर मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बिहार के पटना में 8 डिग्री न्यूनतम और 16 डिग्री अधिकतम तापमान रहने का अनुमान है। कोहरा भी छाया रह सकता है। श्रीनगर की बात की जाए तो यहां का दो डिग्री मिनिमम टेम्प्रेचर और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 6 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। यहां पर बारिश होने का भी अनुमान है।
कहां कहां आज बारिश होने के आसार हैं-
स्काईमेटवेदर के हिसाब से अंडमान और निकोबार के कुछ जगहों पर आज भी बारिश हो सकती है और हल्की बारिश का अनुमान उत्तरी पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी होने का जताया गया है। दूसरी तरफ से दिल्ली, राजस्थान, जम्मू में भी बारिश होने के पूरे आसार हैं। वहीं आज पश्चिमी हिमालय में हल्की बर्फबारी के भी अनुमान जताए गए हैं।