शीतलहर का प्रकोप उत्तर भारत के कई राज्यों में इस कदर जारी है कि जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तो वहीं राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बारिश के कारण भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इस बढ़ रहे ठंड के बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर भारत में जनवरी के महीने में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।
रविवार को हुई कई राज्यों में तेज बारिश
बीते रविवार को दिल्ली एनसीआर के कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। कई इलाकों में बिजली की गरज के साथ तेज बारिश हुई। दिल्ली के उत्तर पश्चिम क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले, नोएडा के साथ ही हरियाणा के कुछ इलाके में तेज बारिश हुई। दिल्ली में हुई बारिश का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि सूरज के दर्शन दोपहर के वक्त भी नहीं हुए।
कब मिलेगी ठंड और बारिश से राहत?
बीते दिन स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी की तरफ से कहा गया कि तेज बारिश की संभावना आने वाले 48 घंटों में भी है। दरअसल मौसम विभाग यानि कि IMD ने पहले ही कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में साल के पहले सप्ताह में ठंड के बीच बारिश होगी। दिल्ली में साल के पहले तो घना कोहरा रहा तो वहीं फिर आगे के दिन में बारिश हुई और बादल छाए रहे। ऐसी संभावना है कि बारिश और बादलों का सिलसिला 6-7 जनवरी तक जारी रहने वाला है।
वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने जानकारी दी कि दिल्ली के सफ़दरजंग में 39 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि पिछले एक दशक में जनवरी में सबसे अधिक है। साथ ही पलावत ने अगले 48 घंटों के दौरान तेज बारिश की आशंका के लिए अलर्ट किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 173.2 मिमी का रिकॉर्ड साल 1985 में बारिश ने बनाया था।
मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर जिस तरह के अनुमान लगाए गए हैं उसके मुताबिक सोमवार को बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश या फिर 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज-चमक के साथ चलने वाली हवाओं का अनुमान लगाया है। कुछ जगहों पर तो ओलावृष्टि होने की भी संभावना जाहिर की गई है। वहीं सोमवार को मैक्सिमम 18 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर और मिनिमम 10 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर रहने के आसार हैं।