उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ से मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है। इस बीच इस सत्संग का आयोजन करने वाले नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को लेकर तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं। इस दौरान उनकी अकूत संपत्ति का भी खुलासा हुआ है। बाबा के पास करोड़ों का अपना आश्रम है। इसके अलावा बाबा के पास महंगी कारों से लेकर महंगे प्लॉट तक कई अन्य सुविधाएं हैं।
21 बीघा में फैला बाबा का आश्रम
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के बिछवा में नारायण साकार हरि का आश्रम है, जिन्हें भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है। अलीगढ़ रोड पर 21 बीघा में फैला यह आश्रम बाबा का घर है। जिस आश्रम में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा रहते हैं उसकी कीमत करोड़ों में है। इस आश्रम में जरूरत की हर चीज मौजूद है। इस आश्रम में आलीशान विला और आलीशान कारें समेत सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। इस आश्रम की कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है। ऐसी अफवाहें हैं कि मैनपुरी के विनोद बाबू ने बाबा को वह जमीन दी थी जिस पर यह आश्रम बना हुआ है।
वहीं, यह आश्रम रामकुटी ट्रस्ट के माध्यम से चलाया जाता है। यूपी के मैनपुरी में बिछुआ के अलावा बाबा का आश्रम कई शहरों में भी स्थित है। बाबा का आश्रम कासगंज, आगरा, कानपुर, शाहजहांपुर और ग्वालियर में स्थित है।
दानदाताओं की लिस्ट लगी है आश्रम के बाहर
बाबा ने आश्रम के गेट पर 200 बड़े दानदाताओं की सूची लगाई है। इस सूची में पहला नाम विनोद बाबू का है, वे जमीन दानकर्ता हैं। इसके बाद 199 नामों में 2 लाख 51 हजार से लेकर डेढ़ लाख, 1 लाख, 80 हजार, 50 हजार, 25 हजार, 11 हजार और 10 हजार रुपए तक आश्रम को दान देने वाले दानदाताओं के नाम दर्ज हैं। 10 हजार से कम दान देने वाले दानदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं। इसके अलावा आश्रम के बाहर लगे बोर्ड पर लिखा है कि इन दानदाताओं को बाबा के साथ रहने और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने की ‘विशेष सुविधा’ थी।
बाबा की कुल संपत्ति कितनी है?
बाबा के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन इस संपत्ति की कुल रकम के बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही, दान से मिली अकूत संपत्ति को रखने के लिए बाबा ने अलग-अलग ट्रस्ट बना रखे थे। बाबा ने अलग-अलग आश्रमों के लिए भी अलग-अलग ट्रस्ट बना रखे थे। बाबा पैसे को अपने नाम के बजाय ट्रस्ट के नाम पर रखता था। और फिर उस पैसे से ऐशो-आराम की जिंदगी जीता था।
और पढ़ें: हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ में 40 लोगों की मौत, योगी ने जताया दुख